DU Times Ranking 2026: दिल्ली विवि टाइम्स वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में 601-800 रैंक बैंड में शामिल हुआ

Abhay Pratap Singh | October 9, 2025 | 10:31 PM IST | 1 min read

दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो योगेश सिंने कहा कि यह प्रगति वैश्विक उच्च शिक्षा उत्कृष्टता को परिभाषित करने वाले प्रमुख प्रदर्शन स्तंभों में डीयू की निरंतर प्रगति को दर्शाती है।

कुलपति प्रो योगेश सिंह ने कहा, दिल्ली विश्वविद्यालय के संकाय, शोधकर्ताओं और छात्रों की प्रतिबद्धता ही अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में डीयू की उन्नति में निरंतर सहायक रही है। (इमेज-आधिकारिक एक्स/डीयू)
कुलपति प्रो योगेश सिंह ने कहा, दिल्ली विश्वविद्यालय के संकाय, शोधकर्ताओं और छात्रों की प्रतिबद्धता ही अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में डीयू की उन्नति में निरंतर सहायक रही है। (इमेज-आधिकारिक एक्स/डीयू)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में अपनी स्थिति में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीयू कुलपति प्रो योगेश सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष के 801-1000 बैंड के मुकाबले इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय 601-800 बैंड में पहुंच गया है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो योगेश सिंने कहा कि यह प्रगति वैश्विक उच्च शिक्षा उत्कृष्टता को परिभाषित करने वाले प्रमुख प्रदर्शन स्तंभों में डीयू की निरंतर प्रगति को दर्शाती है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, विश्वविद्यालय ने शिक्षण, शोध वातावरण, शोध गुणवत्ता, उद्योग जुड़ाव और अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण में बेहतर प्रदर्शन किया है, जो अकादमिक डिलिवरी, रिसर्च एक्सीलेंस और इंटरनेशनल कोलोब्रेशन के प्रति डीयू की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो योगेश सिंह ने कहा कि ये निरंतर उपलब्धियां हमारे संकाय, छात्रों, कर्मचारियों, पूर्व छात्रों और हितधारकों के शैक्षणिक विशिष्टता और वैश्विक प्रासंगिकता के प्रति समर्पण एवं सामूहिक प्रयास की पुष्टि करती हैं।

Also readNIRF Ranking 2025: एनआईआरएफ रैंकिंग में एम्स दिल्ली सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज, टॉप 10 लिस्ट जानें

आगे कहा कि, गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान, अंतःविषय शिक्षण और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने की विश्वविद्यालय की एकीकृत पहल के स्पष्ट परिणाम सामने आ रहे हैं। हम विश्व स्तरीय विश्वविद्यालयों के लिए भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप प्रगति के इस पथ पर आगे बढ़ने के लिए समर्पित हैं।

कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय की बढ़ी हुई शोध उत्पादकता, गुणवत्ता और प्रभाव पर ध्यान तथा मजबूत वैश्विक साझेदारियों ने इन सकारात्मक परिणामों में योगदान दिया है, जिससे भारत के अग्रणी उच्च शिक्षा संस्थानों में से एक के रूप में डीयू की प्रतिष्ठा मजबूत हुई है।

प्रोफेसर योगेश सिंह ने इसके लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के संकाय, शोधकर्ताओं और छात्रों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इन सबकी प्रतिबद्धता और लगन ही अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में डीयू की उन्नति में निरंतर सहायक रही है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications