LIC Recruitment 2025: एलआईसी भर्ती अधिसूचना एएओ, एई के 841 पदों के लिए जारी, 8 सितंबर तक करें आवेदन

Abhay Pratap Singh | August 17, 2025 | 11:41 AM IST | 1 min read

एलआईसी एएओ, एई भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अगस्त से ऑनलाइन माध्यम में शुरू है।

एलआईसी भर्ती आवेदन लिंक licindia.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एलआईसी भर्ती आवेदन लिंक licindia.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने असिस्टेंट इंजीनियर (AE), अटिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (स्पेशलिस्ट) और अटिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (जनरलिस्ट) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर अंतिम तिथि 8 सितंबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती अभियान के माध्यम से एएओ जनरलिस्ट के 350 पद, एई के 81 पद और एएओ स्पेशलिस्ट के 410 पदों को भरा जाएगा। पद के अनुसार उम्मीदवारों से शैक्षणिक योग्यता और आयु-सीमा अलग-अलग मांगी गई है। रिजर्व कैटेगरी के तहत आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु-सीमा में छूट भी दी जाएगी।

एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के तहत आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 85 रुपए + जीएसटी का भुगतान करना होगा। वहीं, अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 700 रुपए + जीएसटी है। पात्रता संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट एलआईसी भर्ती अधिसूचना 2025 की जांच कर सकते हैं।

Also readBSCB Assistant Exam 2025: बिहार बीएससीबी असिस्टेंट परीक्षा तिथि biharscb.co.in पर जारी, प्रीलिम्स 31 अगस्त को

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications