एबीबीएस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने शुरू की अन्नदाता स्कॉलरशिप, पीजीडीएम में किसान बच्चों को ट्यूशन फीस पर 50% छूट

Santosh Kumar | August 19, 2025 | 02:43 PM IST | 1 min read

संस्थान की निदेशक ने कहा, "किसान देश का पेट भरते हैं और उनके बच्चों को भविष्य का लीडर बनने में मदद करना हमारे लिए गर्व की बात है।"

एबीबीएस किसानों के बच्चों के लिए इस तरह की छात्रवृत्ति योजना शुरू करने वाला पहला स्वायत्त बिजनेस स्कूल बन गया है। (इमेज-आधिकारिक)
एबीबीएस किसानों के बच्चों के लिए इस तरह की छात्रवृत्ति योजना शुरू करने वाला पहला स्वायत्त बिजनेस स्कूल बन गया है। (इमेज-आधिकारिक)

नई दिल्ली: आचार्य बैंगलोर बी-स्कूल (एबीबीएस) स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, बेंगलुरु ने अपने पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) प्रोग्राम के लिए "अन्नदाता स्कॉलरशिप" योजना शुरू की है। इस पहल का उद्देश्य किसानों के बच्चों को ट्यूशन फीस में 50% तक की छूट प्रदान करके उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता करना है। यह स्कॉलरशिप शैक्षणिक सत्र 2026-27 से प्रभावी होगी और उन छात्रों को मिलेगी जिनके माता-पिता या अभिभावक कृषि या संबंधित गतिविधियों में लगे हुए हैं।

एबीबीएस का कहना है कि यह पहल किसानों को सम्मान देने और उनकी नई पीढ़ी को बेहतर शिक्षा और करियर के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक कदम है। इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट abbssm.edu.in पर आवेदन कर सकेंगे।

संस्थान की निदेशक मधुमिता चटर्जी ने कहा, "किसान देश का पेट भरते हैं और उनके बच्चों को भविष्य का नेता बनने में मदद करना हमारे लिए गर्व की बात है।" छात्रवृत्ति पाने के लिए आवेदक को साबित करना होगा कि वह किसान परिवार से है।

Also readUttarakhand News: उत्तराखंड सरकार हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाने का कर रही प्रयास, सीएम धामी ने कहा

दो वर्षीय पीजीडीएम कार्यक्रम के लिए, उम्मीदवारों को किसान पहचान पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड या भूमि रिकॉर्ड जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। चयन प्रक्रिया में पात्रता, वित्तीय स्थिति और कृषि पेशे के प्रमाण की जांच की जाएगी।

एबीबीएस किसानों के बच्चों के लिए इस तरह की छात्रवृत्ति योजना शुरू करने वाला पहला स्वायत्त बिजनेस स्कूल बन गया है। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहित करना और उन्हें उद्योग के लिए तैयार करना है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications