Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाने का कर रही प्रयास, सीएम धामी ने कहा

Press Trust of India | August 18, 2025 | 02:46 PM IST | 1 min read

सीएम ने कहा कि राज्य में 11 लाख से अधिक मरीजों को अब तक 21 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की ‘कैशलेस’ इलाज की सुविधा प्रदान की जा चुकी है।

(इमेज-एक्स/@pushkardhami)
(इमेज-एक्स/@pushkardhami)

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार (17 अगस्त) को कहा कि राज्य सरकार स्थानीय स्तर पर जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने यह बात 'उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य सशक्तिकरण अभियान' में 220 चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद कही।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “हम प्रत्येक जिले में एक-एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सकें।”

11 लाख से अधिक मरीजों को मिला इलाज

सीएम ने कहा कि राज्य में 11 लाख से अधिक मरीजों को अब तक 21 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की ‘कैशलेस’ इलाज की सुविधा प्रदान की जा चुकी है, श्रीनगर में कार्डियो और न्यूरोलॉजी तथा हल्द्वानी में कैंसर से संबंधित चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है।

उन्होंने कहा कि आपात स्थिति में सुदूरवर्ती क्षेत्रों से हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। उन्होंने इस संबंध में कहा कि हाल में धराली आपदा के दौरान यह देखने को भी मिला।

Also readशिक्षा मंत्री प्रधान ने आईआईटी दिल्ली के छात्रों से की मुलाकात, ‘समृद्ध भारत’ के विजन को पूरा करने पर बल दिया

धामी ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों के आधुनिकीकरण, पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती और टेलीमेडिसिन सेवा के कारण राज्य में चिकित्सा सुविधाओं में सुधार हुआ है। उन्होंने नियुक्ति पत्र पाने वाले चिकित्सकों से मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करने की अपील की।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “आप मात्र चिकित्सक नहीं बल्कि देवभूमि के आरोग्य प्रहरी भी हैं। आप सभी को प्रदेश की चिकित्सा को जनसुलभ और नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूर्ण समर्पण और सेवाभाव से कार्य करना होगा।”

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications