Santosh Kumar | October 14, 2025 | 10:53 PM IST | 1 min read
एनआईटी हमीरपुर के छात्र आर्यन मित्तल कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन की दोहरी डिग्री के छात्र हैं।
हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), हमीरपुर के छात्र आर्यन मित्तल को इस साल प्लेसमेंट में सालाना 3.40 करोड़ रुपये का पैकेज मिला है। इंजीनियरिंग कॉलेज के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह इस साल संस्थान के किसी छात्र को मिला सबसे ऊंचा पैकेज है।
एनआईटी हमीरपुर के छात्र आर्यन मित्तल कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन की दोहरी डिग्री के छात्र हैं। संस्थान के निदेशक एच एम सूर्यवंशी ने बताया कि पिछले वर्ष का उच्चतम पैकेज 2.05 करोड़ रुपये था।
छात्राओं के बीच इलेक्ट्रॉनिक्स शाखा की दो छात्राओं को 1.68-1.68 करोड़ रुपये का वार्षिक पैकेज मिला है। सूर्यवंशी ने कहा कि इस साल संस्थान के 15 छात्रों ने 40 लाख रुपये से अधिक और 50 छात्रों ने 30 लाख रुपये से अधिक का पैकेज हासिल किया।
संस्थान के निदेशक ने छात्रों और स्टाफ को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी। प्रोफेसर एच.एम. सूर्यवंशी ने कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की निरंतर कड़ी मेहनत, संकाय के मार्गदर्शन और संस्थान के उद्योग जगत के साथ मजबूत संबंधों का परिणाम है।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले महीनों में और भी बेहतर पैकेज उपलब्ध होंगे। संस्थान अकादमिक उत्कृष्टता के साथ-साथ नवाचार, अनुसंधान और स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देता है, ताकि छात्र तकनीकी चुनौतियों के लिए तैयार रहें।
इनपुट्स-पीटीआई