Live

BSEB Bihar STET 2025 Exam Live: बिहार एसटेट परीक्षा आज से शुरू, एग्जाम गाइडलाइंस, पेपर एनालिसिस जानें

Saurabh Pandey | October 14, 2025 | 03:42 PM IST | 2 mins read

बिहार एसटेट में प्रत्येक पेपर की अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी। उम्मीदवारों को अंतिम समय में किसी भी भ्रम से बचने के लिए परीक्षा केंद्र के स्थान, रिपोर्टिंग समय और बैठने की व्यवस्था के लिए अपने एडमिट कार्ड की सावधानीपूर्वक चेक करना चाहिए।

बिहार STET 2025 परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बिहार STET 2025 परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली : बिहार विद्यालय शिक्षा बोर्ड (बीएसईबी) द्वारा 14 अक्टूबर से 16 नवंबर, 2025 तक बिहार के 9 जिलों में बिहार एसटेट 2025 परीक्षा आयोजित की जा रही है। बीएसईबी एसटेट परीक्षाएं दो पालियों- सुबह और दोपहर में आयोजित की जाएंगी।

बिहार एसटेट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले तक ही प्रवेश मिलेगा। एसटेट परीक्षा के प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

BSEB STET Exam 2025: परीक्षा तिथियां

बिहार एसटेट 2025 सभी उम्मीदवारों की सुविधा के लिए कई दिनों में कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा। शिक्षण के स्तर के आधार पर दो पेपर होंगे-

पेपर 1 (कक्षा 9-10) - यह पेपर उन उम्मीदवारों के लिए है जो माध्यमिक कक्षाओं को पढ़ाना चाहते हैं। परीक्षा 14 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2025 के बीच निर्धारित है।

पेपर 2 (कक्षा 11-12) - यह पेपर उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं को पढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए है। यह 1 नवंबर से 16 नवंबर, 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा।

BSEB STET Exam 2025: परीक्षा गाइडलाइंस

  1. बिहार एसटेट परीक्षा में उम्मीदवारों को अपने साथ e-admit card की एक अतिरिक्त प्रति लेकर जाना होगा।
  2. उम्मीदवारों को अपने साथ वैलिड फोटो आईडी कार्ड जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट लेकर जाना होगा।
  3. परीक्षा केंद्र का गेट बंद होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  4. उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में अपने कार्ड की एक हार्ड कॉपी और वैलिड आईडी प्रूफ ले जाना अनिवार्य है।
  5. परीक्षा शुरू होने से पहले उम्मीदवार प्रश्न पुस्तिका और ओएमआर शीट में दिए गाइडलाइंस को जरूर पढ़ लें।
  6. परीक्षा में उपस्थित सभी उम्मीदवारों का बायोमेट्रिक एवं Facial Recognition किया जाएगा।

Also read SSC CGL 2025 Tier 1 Answer Key: एसएससी सीजीएल टियर 1 आंसर की 15 अक्टूबर को जारी होगी, जानें लेटेस्ट अपडेट

BSEB STET Admit Card 2025: एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org या secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
  • अब एसटेट 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • अपना एडमिट कार्ड देखने के लिए सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब परीक्षा के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसई) निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर बिहार एसटीईटी 2025 परीक्षा आयोजित करेगी। उम्मीदवार परीक्षा की पहली पाली के बाद बिहार एसटीईटी परीक्षा विश्लेषण 2025 यहां देख सकते हैं।

October 14, 2025 | 03:42 PM IST

BSEB STET 2025: वैलिड फोटो पहचान पत्र जरूरी

बिहार एसटेट 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को प्रिंटेड एडमिट कार्ड और एक वैलिड फोटो पहचान पत्र (आधार, वोटर आईडी या पासपोर्ट) साथ लेकर जाना होगा।

October 14, 2025 | 02:57 PM IST

BSEB STET Admit Card 2025: आधा घंटा पहले तक ही प्रवेश मिलेगा

बिहार एसटेट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले तक ही प्रवेश मिलेगा। एसटेट परीक्षा के प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

October 14, 2025 | 02:03 PM IST

bseb stet exam 2025: परीक्षा अवधि

बिहार एसटेट में प्रत्येक पेपर की अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी। उम्मीदवारों को अंतिम समय में किसी भी भ्रम से बचने के लिए परीक्षा केंद्र के स्थान, रिपोर्टिंग समय और बैठने की व्यवस्था के लिए अपने एडमिट कार्ड की सावधानीपूर्वक चेक करना चाहिए।

October 14, 2025 | 01:23 PM IST

BSEB STET Admit Card 2025: बिहार एसटेट एडमिट कार्ड

बिहार एसटेट परीक्षा के लिए अभ्यर्थी अपने यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा केंद्र पर ई-प्रवेश पत्र की एक मुद्रित प्रति ले जाना अनिवार्य है।

October 14, 2025 | 12:45 PM IST

bseb stet exam 2025: परीक्षा गाइडलाइंस

  • बिहार एसटेट परीक्षा में उम्मीदवारों को अपने साथ e-admit card की एक अतिरिक्त प्रति लेकर जाना होगा।
  • उम्मीदवारों को अपने साथ वैलिड फोटो आईडी कार्ड जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट लेकर जाना होगा।
  • परीक्षा केंद्र का गेट बंद होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में अपने कार्ड की एक हार्ड कॉपी और वैलिड आईडी प्रूफ ले जाना अनिवार्य है।
  • परीक्षा शुरू होने से पहले उम्मीदवार प्रश्न पुस्तिका और ओएमआर शीट में दिए गाइडलाइंस को जरूर पढ़ लें।
  • परीक्षा में उपस्थित सभी उम्मीदवारों का बायोमेट्रिक एवं Facial Recognition किया जाएगा।

October 14, 2025 | 11:42 AM IST

BSEB STET Admit Card 2025: एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org या secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
  • अब एसटेट 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि दर्ज करें। 
  • अपना एडमिट कार्ड देखने के लिए सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब परीक्षा के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

October 14, 2025 | 11:07 AM IST

​Bihar STET 2025 Exam Live: परीक्षा पैटर्न

माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों में 100 अंक निर्दिष्ट विषय वस्तु से होंगे तथा 50 अंक शिक्षण कला, अन्य दक्षताओं पर आधारित होंगे। परीक्षा का कुल अंक 150 होगा।

October 14, 2025 | 10:47 AM IST

Bihar STET 2025 Exam Live: रिपोर्टिंग टाइम

बिहार एसटेट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले तक ही प्रवेश मिलेगा। एसटेट परीक्षा के प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

October 14, 2025 | 10:47 AM IST

BSEB Bihar STET 2025 Exam Live: बिहार एसटेट परीक्षा

बिहार विद्यालय शिक्षा बोर्ड (बीएसईबी) द्वारा 14 अक्टूबर से 16 नवंबर, 2025 तक बिहार के 9 जिलों में बिहार एसटेट 2025 परीक्षा आयोजित की जा रही है। बीएसईबी एसटेट परीक्षाएं दो पालियों- सुबह और दोपहर में आयोजित की जाएंगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications