SSC GD Constable Result 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट पीईटी-पीएसटी के लिए जारी; 1,26,736 कैंडिडेट सफल

Abhay Pratap Singh | October 13, 2025 | 09:16 PM IST | 2 mins read

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आयोजित पीईटी और पीएसटी चरण में 13,073 महिला उम्मीदवार और 1,13,311 पुरुष उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं।

एसएससी जीडी कांस्टेबल परिणाम 2025 ssc.gov.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एसएससी जीडी कांस्टेबल परिणाम 2025 ssc.gov.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SCC) ने 13 अक्टूबर को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षा (PST) के लिए एसएससी जनरल ड्यूटी (GD) कांस्टेबल परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। नोटिस के अनुसार, एसएससी जीडी कांस्टेबल पीईटी पीएसटी रिजल्ट 2025 में कुल 1,26,736 कैंडिडेट सफल हुए हैं।

एसएससी जीडी पीईटी पीएसटी कांस्टेबल 2025 रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण 3,94,121 उम्मीदवारों के लिए पीईटी/ पीएसटी का आयोजन किया गया था, जिनमें से सिर्फ 2,59,359 कैंडिडेट ही उपस्थित हुए।

आयोग की आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “पीईटी/ पीएसटी में उत्तीर्ण कुल उम्मीदवारों में 13,073 महिला उम्मीदवार और 1,13,311 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं। वहीं, 21 फीमेल कैंडिडेट और 331 मेल कैंडिडेट के परिणाम अस्थायी रूप से रोक दिए गए हैं और 45 महिला उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित किया गया है।”

Also readSSC Exams: अदालत ने एसएससी को लगाई फटकार, कहा- परीक्षा के प्रश्नपत्रों को लेकर चर्चा पर रोक नहीं लगाई जा सकती

आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल पीईटी/पीएसटी 2025 परिणाम से संबंधित उम्मीदवारों की विस्तृत सूची जारी कर दी है। सूची 1 में विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई) और दस्तावेज सत्यापन (डीवी) के लिए प्रोविजनल रूप से चयनित 9,179 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। सूची 2 में इसी चरण के लिए चयनित 86,085 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं।

अधिसूचना में आगे कहा गया कि, “संदिग्ध कदाचार के कारण 20 महिला उम्मीदवारों (सूची-3) और 260 पुरुष उम्मीदवारों (सूची-4) का परिणाम रोक दिया गया है। रोके गए उम्मीदवारों के परिणाम उनकी उम्मीदवारी की आगे की जांच के अधीन होंगे। वहीं, सूची 5 में 68 अभ्यर्थी हैं जिन्हें भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है।”

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती अभियान में 53,690 रिक्तियों को भरना है, जिसमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 48,320 पद और महिला उम्मीदवारों के लिए 5,370 पद शामिल हैं। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, असम राइफल, एनसीबी और एसएसएफ के पदों पर की जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications