UP News: इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने रैगिंग में संलिप्त 16 छात्रों को किया निलंबित, कारण बताओ नोटिस जारी

Santosh Kumar | October 15, 2025 | 07:13 AM IST | 1 min read

इस मामले की गहन जांच के लिए गठित जांच समिति ने 16 छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर राकेश सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर राकेश सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने सर सुंदरलाल छात्रावास के 16 छात्रों को रैगिंग में संलिप्त पाए जाने पर मंगलवार को उन्हें निलंबित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर राकेश सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

जारी आदेश के मुताबिक, सर सुंदरलाल छात्रावास में रैगिंक की शिकायत पर नौ अक्टूबर को रैगिंग रोधी दस्ते ने छात्रावास का औचक निरीक्षण किया और प्रथम दृष्टया रैगिंग में संलिप्त पाए गए छात्रों को चिह्नित किया।

इस मामले की गहन जांच के लिए गठित जांच समिति ने 16 छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है। इन छात्रों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए छात्रावास से निष्कासित करने का आदेश दिया जाता है।

Also readNobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार

कुलानुशासक ने निलंबित छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पिता या अभिभावक के साथ (उनके परिचय पत्र सहित) 30 अक्टूबर को जांच समिति के समक्ष उपस्थित होकर लिखित रूप में अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है।

विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि रैगिंग जैसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अन्य छात्रों के लिए सुरक्षित और सकारात्मक शिक्षण वातावरण सुनिश्चित करने हेतु ऐसे मामलों में ज़िम्मेदार लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications