UP NEET UG Counselling 2025: यूपी नीट यूजी राउंड 3 संशोधित मेरिट सूची आज होगी जारी, चॉइस फिलिंग डेट जानें

Saurabh Pandey | October 16, 2025 | 10:41 AM IST | 2 mins read

यूपी नीट यूजी राउंड 3 के संशोधित काउंसलिंग शेड्यूल के मुताबिक चॉइस फिलिंग के लिए वहीं अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिन्होंने ऑनलाइन पंजीकरण प्रकिया पूर्ण कर ली हो तथा जिनके मूल दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन हो चुका होगा एवं जिन्होंने सिक्योरिटी मनी जमा की होगी।

यूपी नीट यूजी 2025 काउंसलिंग चार राउंड में होगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
यूपी नीट यूजी 2025 काउंसलिंग चार राउंड में होगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : कार्यालय महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश आज 16 अक्टूबर को यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के तीसरे राउंड की संशोधित मेरिट सूची जारी करेगा।

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 के लिए जिन उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है, वे उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में MBBS और BDS प्रवेश के लिए आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in या www.dome.up.gov.in के माध्यम से राज्य मेरिट सूची में अपना नाम देख और डाउनलोड कर सकेंगे।

यूपी नीट यूजी राउंड 3 के संशोधित काउंसलिंग शेड्यूल के मुताबिक चॉइस फिलिंग के लिए वहीं अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिन्होंने ऑनलाइन पंजीकरण प्रकिया पूर्ण कर ली हो तथा जिनके मूल दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन हो चुका होगा एवं जिन्होंने सिक्योरिटी मनी जमा की होगी।

UP NEET UG Counselling 2025 : राउंड 3 संशोधित शेड्यूल

राउंड 3 संशोधित शेड्यूल
काउंसलिंग तिथि
ऑनलाइन पंजीकरण एवं दस्तावेज अपलोड करने की तिथि
6.10.2025 से 15.10.2025
पंजीकरण धनराशि एवं सिक्योरिटी मनी जमा करने की तिथि
6.10.2025 से 15.10.2025
संशोधित मेरिट सूची घोषित करने की तिथि
16.10.2025
ऑनलाइन चॉइस फिलिंग की तिथि
17.10.2025 (दोपहर 2 बजे) से
सीट आवंटन का परिणाम घोषित करने की तिथि
24.10.2025 (सुबह 11 बजे) तक
आवंटन पत्र डाउनलोड करने तथा प्रवेश लेने की तिथि
27.10.2025 से 1.11.2025 तक

UP NEET UG Counselling 2025: काउंसलिंग प्रक्रिया

यूपी नीट यूजी राउंड 3 के लिए विकल्प भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, DMET संशोधित कार्यक्रम के अनुसार राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम घोषित करेगा। चयनित उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा और निर्धारित समय के भीतर प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा।

यूपी नीट 2025 काउंसलिंग चार राउंड में होगी। सीटें भरे गए विकल्पों, नीट स्कोर, आरक्षण कारकों आदि के आधार पर आवंटित की जाती हैं। उम्मीदवारों को सीट आवंटन के लिए कॉलेज और पाठ्यक्रम के लिए अपनी पसंद बतानी होगी।

Also read CG Staff Nurse Result 2025: सीजी स्टाफ नर्स रिजल्ट, फाइनल आंसर की जारी, vyapamcg.cgstate.gov.in पर करें चेक

UP NEET UG Counselling 2025: राज्य कोटा सीटें

यूपी नीट यूजी 2025 काउंसलिंग 85% सीटों के आवंटन के लिए आयोजित की जाती है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) शेष 15% अखिल भारतीय कोटा सीटों के आवंटन के लिए नीट 2025 काउंसलिंग आयोजित कती है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications