RITES Recruitment 2025: आरआईटीईएस में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट पदों पर भर्ती, rites.com से करें आवेदन

Saurabh Pandey | October 16, 2025 | 06:44 PM IST | 2 mins read

रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी जाएगी।

ट्रेनिंग / इंटर्नशिप / शिक्षण / शोध फेलोशिप की अवधि को कार्य अनुभव के भाग के रूप में नहीं गिना जाएगा।(आधिकारिक वेबसाइट)
ट्रेनिंग / इंटर्नशिप / शिक्षण / शोध फेलोशिप की अवधि को कार्य अनुभव के भाग के रूप में नहीं गिना जाएगा।(आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (RITES) ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rites.com के माध्यम से 12 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी जाएगी

RITES Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

श्रेणी
शुल्क
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) अभ्यर्थी
300 रुपये + (जीएसटी)
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) / अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) / दिव्यांग (PWD) अभ्यर्थी
100 रुपये (जीएसटी)

RITES Recruitment 2025: परीक्षा तिथि, केंद्र

आरआईटीईएस सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 23 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। आरआईटीईएस में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट की सभी रिक्तियों के लिए लिखित परीक्षा एक ही तिथि और समय पर आयोजित की जाएगी।

अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र (जो अलग से जारी किया जाएगा) में उल्लिखित कार्यक्रम और स्थान के अनुसार लिखित परीक्षा में उपस्थित होना होगा। लिखित परीक्षा का वेटेज 100% है।

लिखित परीक्षा की तिथि
लिखित परीक्षा का स्थान
23.11.2025 (रविवार)
दिल्ली / गुरुग्राम

मुंबई

बेंगलुरु

कोलकाता

गुवाहाटी

भुवनेश्वर

हैदराबाद

भिलाई

चेन्नई

रांची

अहमदाबाद

पटना

लखनऊ

RITES Exam 2025: मार्किंग स्कीम

लिखित परीक्षा में 125 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे, जिनमें से प्रत्येक एक अंक का होगा और यह अवधि 2.5 घंटे की होगी। परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा, और इसलिए, गलत उत्तर की स्थिति में कोई अंक नहीं काटा जाएगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवार 50 मिनट के अतिरिक्त समय के लिए पात्र हैं।

RITES Exam 2025: परीक्षा सिलेबस

विषय
प्रश्नों की संख्या (लगभग)
विवरण
मात्रात्मक अभिरुचि (Quantitative Aptitude)
35
यह खंड गणितीय तर्क एवं समस्या समाधान पर आधारित है। इसमें संख्या पद्धति, अंकगणित, ज्यामिति, बीजगणित, श्रेणी, त्रिकोणमिति, द्विघात समीकरण, क्षेत्रमिति, औसत, लाभ-हानि, अनुपात व समानुपात, कार्य-समय, समय एवं दूरी, प्रायिकता, साधारण व चक्रवृद्धि ब्याज, क्रमचय व संचय आदि विषय शामिल हैं।
डेटा विश्लेषण (Data Interpretation)
35
इस खंड में तालिकाओं, चार्ट, ग्राफ, श्रेणियों आदि में प्रस्तुत आंकड़ों का विश्लेषण एवं व्याख्या करने की क्षमता का परीक्षण किया जाता है।
तार्किक तर्कशक्ति (Logical Reasoning)
35
यह खंड समस्या समाधान क्षमता, तार्किक सोच और दी गई जानकारी से निष्कर्ष निकालने की योग्यता का परीक्षण करता है। इसमें पहेलियां, बैठक व्यवस्था, असमानताएं, वेन आरेख, रक्त संबंध, दिशा ज्ञान, क्रम व रैंकिंग, मौखिक तर्क, स्थानिक योग्यता, पैटर्न पहचान आदि शामिल हैं।
सामान्य जागरूकता / सामान्य ज्ञान (Basic Awareness / General Knowledge)
20
इसमें समसामयिक घटनाएं (राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय समाचार, खेल, पुरस्कार, हाल की प्रमुख घटनाएं) तथा स्टैटिक जीके (भारतीय इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति, सामान्य विज्ञान एवं विविध विषय) शामिल होते हैं।

Also read SSC CHT Exam 2024: एसएससी ने संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा के माध्यम से चयनित कैंडिडेट के लिए नोटिस किया जारी

RITES Recruitment 2025: वेतन संरचना

पद का नाम
मूल वेतन ( प्रति माह)
सकल मासिक सीटीसी
वार्षिक सीटीसी
वरिष्ठ तकनीकी सहायक
16,338
29,735
3,56,819

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications