BSF Recruitment 2025: बीएसएफ कांस्टेबल जीडी भर्ती पंजीकरण शुरू, पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क, सैलरी जानें

Saurabh Pandey | October 16, 2025 | 11:32 AM IST | 1 min read

बीएसएफ खेल कोटा कांस्टेबल (जीडी) भर्ती के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में भर्ती नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

बीएसएफ कांस्टेबल (जीडी) भर्ती 2025 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
बीएसएफ कांस्टेबल (जीडी) भर्ती 2025 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने खेल कोटा के अंतर्गत कांस्टेबल (जीडी) के 391 पदों पर भर्ती प्रक्रिया 16 अक्टूबर से शुरू कर दी है। इन रिक्तियों के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बीएसएफ कांस्टेबल (जीडी) भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 नवंबर 2025 है। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा।

BSF Constable Recruitment 2025: आयुसीमा

बीएसएफ खेल कोटा कांस्टेबल (जीडी) भर्ती के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में भर्ती नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

BSF Constable Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

बीएसएफ खेल कोटा कांस्टेबल (जीडी) भर्ती के लिए सामान्य (अनारक्षित) और अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 159 रुपये है, जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

BSF Constable Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष होना चाहिए। इस भर्ती के लिए केवल उन्हीं खिलाड़ियों पर विचार किया जाएगा, जिन्होंने विज्ञापन की समाप्ति तिथि से पिछले दो वर्षों के दौरान प्रतियोगिता स्तर में भाग लिया हो या पदक जीते हों।

Also read UPSSSC JA DV Schedule: यूपीएसएसएससी जूनियर एनालिस्ट डीवी शेड्यूल upsssc.gov.in पर जारी, आवश्यक दस्तावेज जानें

BSF Constable Recruitment 2025: सैलरी

बीएसएफ कांस्टेबल (जीडी) भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को लेवल 3 के मुताबिक 21,700 से 69,100 रुपये वेतन दिया जाएगा और नियम के तहत समय-समय पर केंद्र द्वारा सरकारी कर्मचारी को स्वीकार्य अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications