UPSSSC JA DV Schedule: यूपीएसएसएससी जूनियर एनालिस्ट डीवी शेड्यूल upsssc.gov.in पर जारी, आवश्यक दस्तावेज जानें

Abhay Pratap Singh | October 16, 2025 | 10:12 AM IST | 1 min read

यूपीएसएसएससी द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग, उत्तर प्रदेश में जूनियर एनालिस्ट (फूड) के कुल 417 पदों को भरा जाएगा।

यूपीएसएसएससी जेए (फूड) डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शेड्यूल upsssc.gov.in पर पीडीएफ में उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपीएसएसएससी जेए (फूड) डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शेड्यूल upsssc.gov.in पर पीडीएफ में उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने विज्ञापन संख्या 04-परीक्षा/2024 के अंतर्गत जूनियर एनालिस्ट (फूड) के पदों पर भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम जारी कर दिया है। अधिसूचना के अनुसार, चयनित 1680 उम्मीदवारों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया 30 अक्टूबर से दो पालियों में शुरू होगी।

आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, जूनियर एनालिस्ट (फूड) के पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा के स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन “उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, पिकप भवन, तृतीय तल, गोमतीनगर, लखनऊ” स्थित कार्यालय में किया जाएगा।

यूपीएसएसएससी इस भर्ती अभियान के माध्यम से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग में जूनियर एनालिस्ट (फूड) के कुल 417 पदों को भरेगा। यूपीएसएसएससी जूनियर एनालिस्ट रिजल्ट 23 सितंबर, 2025 को जारी किया गया था। नवीनतम अपडेट व अधिक जानकारी के लिए यूपीएसएसएससी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

UPSSSC Junior Assistant Documents Required: आवश्यक दस्तावेज

यूपीएसएसएससी डीवी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  • मार्कशीट व सर्टिफिकेट की मूल प्रति व फोटोकॉपी
  • पासपोर्ट साइज की 2 रंगीन फोटो
  • अभिलेख परीक्षण पत्र
  • फोटो पहचान पत्र आदि।

Also readUPSSSC Technical Assistant Result 2025: यूपीएसएसएससी टेक्निकल असिस्टेंट ग्रुप सी रिजल्ट upsssc.gov.in पर जारी

आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “किसी कारण से यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित तिथि में दस्तावेज सत्यापन के लिए अनुपस्थित रहता है तथा इसकी जानकारी 7 नवंबर, 2025 को सुबह 11 बजे तक आयोग कार्यालय को दी जाती है तो उन्हें 7.11.2025 को द्वितीय पाली में दोपहर 1:30 बजे से दस्तावेज सत्यापन में उपस्थित होने का अवसर मिलेगा।”

UPSSSC Junior Assistant DV Schedule: दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम

नीचे सारणी में जूनियर एनालिस्ट (फूड) भर्ती परीक्षा 2024 के तहत चयनित 1680 उम्मीदवारों के लिए दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम जांच सकते हैं:

क्रम संख्यातिथिप्रथम पाली (सुबह 10:00 बजे) में अभ्यर्थियों की संख्याद्वितीय पाली (दोपहर 1:30 बजे) में अभ्यर्थियों की संख्याकुल कैंडिडेट

1

30.10.2025

125

125

250

2

31.10.2025

125

125

250

3

01.11.2025

125

125

250

4

03.11.2025

125

125

250

5

04.11.2025

125

125

250

6

06.11.2025

125

125

250

7

07.11.2025

125

55+ अनुपस्थित अभ्यर्थी

180

योग




1680

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications