SSC CHT Exam 2024: एसएससी ने संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा के माध्यम से चयनित कैंडिडेट के लिए नोटिस किया जारी

Abhay Pratap Singh | October 16, 2025 | 08:10 AM IST | 2 mins read

आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, विभिन्न राज्यों में स्थित कार्यालयों में जूनियर अनुवादक के पद पर प्रारंभिक नियुक्ति, उम्मीदवार की योग्यता/रैंक और उनके द्वारा दी गई राज्य वरीयता के आधार पर होती है।

एसएससी संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा 2024 से संबंधित अधिसूचना  ssc.gov.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक
एसएससी संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा 2024 से संबंधित अधिसूचना ssc.gov.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा, 2024 के माध्यम से भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा विभाग (IA&AD) में जूनियर अनुवादक के पद पर चयनित उम्मीदवारों के लिए सूचना जारी की है। नवीनतम अपडेट के अनुसार, कैंडिडेट को 27 अक्टूबर तक अपनी व्यक्तिगत जानकारी, राज्य वरीयता और सत्यापन प्रपत्र भरना आवश्यक है।

एसएससी ने आधिकारिक अधिसूचना में बताया कि, “यह ऑनलाइन प्रक्रिया 13 अक्टूबर, 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 27 अक्टूबर, 2025 तक अपने विवरण जमा कर सकते हैं। सभी चयनित उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से पहले इस प्रक्रिया को पूरा कर लें।”

एसएससी कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर 2024 परीक्षा के तहत चयनित उम्मीदवारों को अपनी जानकारी भरने के लिए आधिकारिक पोर्टल http://cag.delhi.nic.in/statechoice पर जाना होगा। संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा 2024 का परिणाम 25 जुलाई को घोषित किया गया था और 12 अभ्यर्थियों को जूनियर अनुवादक के पद पर नियुक्ति के लिए मनोनीत किया गया था।

Also readSSC JSA, LDC Result 2025: एसएससी जेएसए, एलडीसी फाइनल रिजल्ट ssc.gov.in पर जारी, 62 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

ऑनलाइन सूचना भरने से पहले अभ्यर्थियों को संबंधित निर्देशों को पढ़ने की सलाह दी गई है। सीएजी में नियुक्ति के लिए एसएससी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। इसकी मूल प्रति कार्यालय को 10 नवंबर तक उपलब्ध कराना अनिवार्य है।

आयोग ने कहा कि, “IA&AD में राजभाषा कैडर एक केंद्रीकृत कैडर है, जिसमें सभी पदों पर अखिल भारतीय स्थानांतरण लागू होता है। हालांकि, विभिन्न राज्यों में स्थित कार्यालयों में जूनियर अनुवादक के पद पर प्रारंभिक नियुक्ति उम्मीदवार की योग्यता/रैंक और उनके द्वारा दी गई राज्य वरीयता के आधार पर की जाती है।”

एसएससी ने कहा कि, इस संबंध में विस्तृत जानकारी भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की वेबसाइट www.cag.gov.in पर उपलब्ध है। संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा, 2024 के माध्यम से भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग में कनिष्ठ अनुवादक के पद पर चयनित अभ्यर्थियों की नवीनतम सूचना के लिए ssc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications