SSC JSA, LDC Result 2025: एसएससी जेएसए, एलडीसी फाइनल रिजल्ट ssc.gov.in पर जारी, 62 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

Abhay Pratap Singh | October 15, 2025 | 10:19 PM IST | 2 mins read

एसएससी जेएसए एलडीसी 2024 परीक्षा कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) के अंतर्गत केंद्रीय सचिवालय लिपिक सेवा (CSCS) में रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की गई थी।

एसएससी जेएसए एलडीसी 2024 परीक्षा 15 जून, 2025 को सीबीटी मोड में कराई गई थी।
एसएससी जेएसए एलडीसी 2024 परीक्षा 15 जून, 2025 को सीबीटी मोड में कराई गई थी।

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर सचिवालय सहायक/ लोअर डिवीजन क्लर्क (JSA/ LDC) ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (LDCE) 2024 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर एसएससी जेएसए, एलडीसी फाइनल रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

अधिसूचना के अनुसार, कुल 62 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इनमें अनारक्षित वर्ग के 49, एसटी के 8 और एसटी के 5 कैंडिडेट शामिल हैं। इसके अलावा, कुल 6 अभ्यर्थियों का चयन बेंचमार्क दिव्यांगजन (PwBD) श्रेणी के तहत किया गया है, जिनमें 5 श्रवण बाधित (HH) और 1 अस्थि बाधित (OH) श्रेणी से हैं।

एसएससी जेएसए एलडीसी 2024 परीक्षा का अंतिम परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर, नाम, पिता का नाम, माता का नाम और रैंक सहित अन्य विवरण की जांच कर सकते हैं। यह परीक्षा 15 जून, 2024 को सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी।

आयोग ने बताया कि, “उम्मीदवारों की यह सूची पूरी तरह प्रोविजनल है और यह परीक्षा अधिसूचना में निर्धारित सभी पात्रता शर्तों को पूरा करने पर निर्भर करती है। साथ ही, यह सूची उम्मीदवारों की पहचान के विस्तृत सत्यापन जैसे आवेदन पत्र, प्रवेश पत्र आदि में दिए गए उनके फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, हस्तलिपि आदि के मिलान के अधीन है।”

Also readSSC GD Constable Result 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट पीईटी-पीएसटी के लिए जारी; 1,26,736 कैंडिडेट सफल

आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “योग्य और अयोग्य उम्मीदवारों की अंतिम उत्तर कुंजी और अंक जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।” अधिक जानकारी के लिए एसएससी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

SSC JSA, LDC Final Result 2025: एसएससी जेएसए एलडीसी कटऑफ अंक

एसएससी जेएसए एलडीसी 2025 कटऑफ अंक विभिन्न श्रेणियों के लिए इस प्रकार हैं:

  • अनारक्षित (यूआर) - 156.25
  • अनुसूचित जाति (एससी) - 106.00
  • अनुसूचित जनजाति (एसटी) - 139.25
  • बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति (PwBD) - 99.25

SSC JSA LDC Exam 2024 Result: डाउनलोड करें

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके एसएससी जेएसए एलडीसी परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं:

  • एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध “परिणाम” टैब पर क्लिक करें।
  • SSC LDC परिणाम 2025 लिंक ढूंढें और क्लिक करें।
  • जेएसए एलडीसी फाइनल रिजल्ट पीडीएफ ओपन होगी।
  • Ctrl + F की सहायता से अभ्यर्थी रोल नंबर व नाम जांचें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications