Santosh Kumar | December 8, 2025 | 04:53 PM IST | 2 mins read
उम्मीदवारों को एसएनएपी एडमिट कार्ड और ओरिजिनल फोटो आईडी (आधार कार्ड, पासपोर्ट) के बिना एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी।

नई दिल्ली: सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एसआईयू) ने सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (एसएनएपी) 2025 के दूसरे टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 14 दिसंबर, 2025 को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं। रजिस्टर्ड उम्मीदवार अब ऑफिशियल वेबसाइट snaptest.org पर आसानी से अपने एडमिट कार्ड एक्सेस कर सकते हैं।
सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे। एसएनएपी एडमिट कार्ड 2025 परीक्षा के लिए अनिवार्य दस्तावेज है।
सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट 2025 एडमिट कार्ड में कैंडिडेट का नाम, एसएनएपी आईडी, एग्जामिनेशन सेंटर, जन्मतिथि, तारीख और समय, सीट नंबर, फोटोग्राफ और कैंडिडेट के सिग्नेचर जैसी डिटेल्स शामिल होंगी।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से एसएनएपी टेस्ट 2 एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकेंगे-
एसआईयू द्वारा एसएनएपी 2025 स्लॉट 1 दोपहर 2:30 बजे से 3:30 बजे तक होगा, जबकि स्लॉट 2 शाम 4:30 बजे से 5:30 बजे तक होगा। एसएनएपी 2025 एग्जाम देश भर के 79 शहरों में सीबीटी टेस्ट मोड में आयोजित किया जाएगा।
परीक्षा की अवधि 60 मिनट है। एसएनएपी 2025 रिजल्ट 9 जनवरी, 2026 को घोषित किए जाएंगे, जिसके बाद काउंसलिंग प्रोसेस होगा। टेस्ट 3 के लिए एसएनएपी 2025 एडमिट कार्ड 15 दिसंबर को वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड और ओरिजिनल फोटो आईडी (आधार कार्ड, पासपोर्ट) के बिना एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी। एग्जाम सेंटर के अंदर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, स्टडी मटीरियल या बैन चीज़ें ले जाने की इजाजत नहीं है।