IGNOU 39th Convocation: इग्नू के 39वें दीक्षांत समारोह के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, फरवरी में होने की संभावना

Saurabh Pandey | December 8, 2025 | 03:01 PM IST | 2 mins read

यदि किसी कारणवश दीक्षांत समारोह उस क्षेत्रीय केंद्र में आयोजित नहीं होता, जहां छात्र पंजीकृत है, तो उसे किसी अन्य नजदीकी क्षेत्रीय केंद्र में दीक्षांत समारोह में उपस्थित होना होगा, जो संभवतः उसी राज्य/निकटवर्ती राज्य में स्थित हो।

इग्नू के 39वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए और डिग्री/डिप्लोमा/प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए स्वयं को पंजीकृत करना होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
इग्नू के 39वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए और डिग्री/डिप्लोमा/प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए स्वयं को पंजीकृत करना होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने 39वें दीक्षांत समारोह के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन छात्रों ने दिसंबर 2024 और जून 2025 की सत्रांत परीक्षाओं में अपना पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है, वे इस दीक्षांत समारोह में प्रमाणपत्र/डिप्लोमा/डिग्री प्राप्त करने के पात्र हैं। छात्रों को दीक्षांत समारोह में उपस्थित होना होगा और प्रमाणपत्र अपने क्षेत्रीय केंद्र से प्राप्त करना होगा, जहां वे पंजीकृत हैं, किसी अन्य क्षेत्रीय केंद्र से नहीं।

छात्रों को "दीक्षांत समारोह में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने या डाक द्वारा डिग्री/डिप्लोमा प्राप्त करने" का विकल्प दिया जाएगा। आवेदन करते समय सभी छात्रों को अपना वर्तमान पता भरना होगा, जहां वे अपनी डिग्री/डिप्लोमा/प्रमाणपत्र प्राप्त करना चाहते हैं।

IGNOU 39th Convocation: दूसरे केंद्र पर जाने की अनुमति

यदि किसी कारणवश दीक्षांत समारोह उस क्षेत्रीय केंद्र में आयोजित नहीं होता, जहां छात्र पंजीकृत है, तो उसे किसी अन्य नजदीकी क्षेत्रीय केंद्र में दीक्षांत समारोह में उपस्थित होना होगा, जो संभवतः उसी राज्य/निकटवर्ती राज्य में स्थित हो। अन्यथा, दीक्षांत समारोह शुल्क जमा करते समय पोर्टल में दिए गए पते पर उसकी डिग्री/डिप्लोमा/प्रमाणपत्र डाक द्वारा भेज दिया जाएगा। इस संबंध में सूचना बाद में जारी की जाएगी।

IGNOU 39th Convocation: डाक द्वारा भी भेजी जाएगी डिग्री/डिप्लोमा

यदि छात्रों को दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं किया जाता है या वे अपेक्षित शुल्क जमा करने के बाद भी दीक्षांत समारोह में शामिल नहीं हो पाते हैं, तो दीक्षांत समारोह के बाद संबंधित क्षेत्रीय केंद्र द्वारा उनकी डिग्री/डिप्लोमा, जिसमें स्नातकोत्तर प्रमाणपत्र/प्रमाणपत्र कार्यक्रम भी शामिल हैं, उनके द्वारा पंजीकरण के समय दिए गए पते पर डाक द्वारा भेज दी जाएगी। इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने डिग्री प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए अपने संबंधित क्षेत्रीय केंद्र से संपर्क करें।

IGNOU 39th Convocation: पंजीकरण शुल्क

इग्नू के 39वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए और डिग्री/डिप्लोमा/प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए स्वयं को पंजीकृत करना होगा और नीचे दिए गए विवरण के अनुसार केवल ऑनलाइन माध्यम से अपेक्षित शुल्क का भुगतान करना होगा -

पीएचडी/एम.फिल/मास्टर डिग्री/स्नातक डिग्री/पीजी डिप्लोमा/डिप्लोमा कार्यक्रम - 600 रुपये

पीजी प्रमाणपत्र/प्रमाणपत्र कार्यक्रम - 200 रुपये (जैसे पीजीसीएपी, पीजीसीएई, सीडब्ल्यूएचएम, सीआरयूएल आदि)

इग्नू के 39वें दीक्षांत समारोह के लिए पंजीकरण शुल्क का भुगतान किसी भी बैंक के डेबिट/क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन कर सकते हैं। यदि आपको पावती प्राप्त नहीं होती है, तो आप 48 घंटे प्रतीक्षा कर सकते हैं।

एमबीए (जुलाई 2017 बैच तक पंजीकृत छात्र), एमसीए और एम.कॉम आदि के छात्रों को प्रति प्रमाणपत्र 600 रुपये की दर से पंजीकरण शुल्क देना होगा। यदि छात्रों ने कार्यक्रम के एक से अधिक मॉड्यूल के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है, तो उन्हें सभी प्रमाणपत्र 600 रुपये प्रति प्रमाणपत्र देकर लेने होंगे।

Also read JEE Advanced 2026 Eligibility: जेईई एडवांस्ड पात्रता मानदंड जारी, जानें योग्यता, आयु सीमा और कुल अटेम्प्ट्स

IGNOU 39th Convocation: हेल्पलाइन नंबर

दीक्षांत समारोह शुल्क के भुगतान में किसी भी प्रकार की विसंगति के लिए, कृपया निम्नलिखित ईमेल पर संपर्क करें:-

[convocation_feequery@ignou.ac.in / www.convocation.ignou.ac.in]

दीक्षांत समारोह से संबंधित सामान्य जानकारी के लिए, छात्र निम्नलिखित ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं:- convocation@ignou.ac.in

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications