MPESB Recruitment 2025: एमपी ग्रुप-2, सब ग्रुप-3 भर्ती अधिसूचना जारी; 29 अक्टूबर से करें आवेदन, जानें प्रोसेस

Santosh Kumar | October 16, 2025 | 07:17 PM IST | 2 mins read

बैकलॉग उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। ऑनलाइन आवेदन एमपीऑनलाइन पोर्टल या कियोस्क के माध्यम से किए जा सकते हैं।

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) ने ग्रुप 2 सबग्रुप 3 भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत 454 रिक्त पदों को भरा जाएगा। एमपीईएसबी भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 अक्टूबर से शुरू होगी और 12 नवंबर तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

उम्मीदवार 17 नवंबर तक आवेदन पत्र में बदलाव कर सकते हैं। परीक्षा 13 दिसंबर से शुरू होगी। सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹500 है। मप्र के एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹250 है।

बैकलॉग उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। ऑनलाइन आवेदन एमपीऑनलाइन पोर्टल या कियोस्क के माध्यम से किए जा सकते हैं। पंजीकृत नागरिकों के लिए पोर्टल शुल्क ₹60 और गैर-पंजीकृत नागरिकों के लिए ₹20 है।

MPESB Recruitment 2025: एग्जाम और रिपोर्टिंग टाइम

परीक्षा की पहली पाली के लिए रिपोर्टिंग समय सुबह 7 बजे से 8 बजे तक है, परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। दूसरी पाली के लिए रिपोर्टिंग समय दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक है, परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।

आवेदन पत्र भरते समय आवेदकों को अपनी 4 परीक्षा शहरों की प्राथमिकताएं भरनी होंगी। बोर्ड, उम्मीदवारों की प्राथमिकताओं में दर्शाए गए शहरों में सीटों की उपलब्धता के आधार पर परीक्षा केंद्र आवंटित करने का प्रयास करेगा।

Also readMP SET Notification 2025: एमपी राज्य पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन mppsc.mp.gov.in पर जारी, आवेदन तिथि जानें

MPESB Recruitment 2025: परीक्षा के लिए पासिंग मार्क्स

परीक्षा केंद्रों और शहरों की उपलब्धता के आधार पर, उम्मीदवारों को अनुरोधित केंद्र के अलावा कोई अन्य केंद्र आवंटित किया जा सकता है। बोर्ड परीक्षा केंद्रों की संख्या में परिवर्तन, वृद्धि या कमी कर सकता है और उसका निर्णय अंतिम होगा।

इस प्रयोजन के लिए अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 50% तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा निःशक्तजन अभ्यर्थियों के लिए 10 प्रतिशत तक अंकों की छूट देते हुए 40% न्यूनतम अर्हता अंक होंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications