MP SET Notification 2025: एमपी राज्य पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन mppsc.mp.gov.in पर जारी, आवेदन तिथि जानें

Abhay Pratap Singh | October 16, 2025 | 01:23 PM IST | 2 mins read

मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा 2026 के लिए शैक्षणिक मानदंड पूरा करने वाले किसी भी आयु वर्ग के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं।

एमपी सेट 2025 परीक्षा की तिथि 11 जनवरी, 2026 है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एमपी सेट 2025 परीक्षा की तिथि 11 जनवरी, 2026 है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2025 (SET 2025) के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। नोटिस के अनुसार, एमपी सेट 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर 25 अक्टूबर से ऑनलाइन माध्यम में शुरू की जाएगी।

मध्य प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर निर्धारित की गई है। इस परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार की आयु सीमा तय नहीं की गई है। अभ्यर्थी 30 अक्टूबर से 22 नवंबर तक अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे। एमपी सेट 2025 परीक्षा का आयोजन 11 जनवरी, 2026 को किया जाएगा।

एमपी एसईटी परीक्षा कुल 31 विषयों के लिए कराई जाएगी। परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे। प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में होगा। एमपी सेट 2025 परीक्षा ऑफलाइन मोड में 3 घंटे की अवधि के लिए कराई जाएगी। एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2025 अधिसूचना एमपीपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

MP SET 2025 Eligibility Criteria: पात्रता मानदंड

  • आवेदक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातकोत्तर (PG) उत्तीर्ण होना चाहिए। अंतिम वर्ष/ तृतीय/ चतुर्थ सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्र आवेदन कर सकते हैं।
  • यूआर, ओबीसी-क्रीमी लेयर श्रेणी और ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों के स्नातकोत्तर डिग्री में न्यूनतम 55% अंक और आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
  • जो अभ्यर्थी स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हैं और जिनके परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुए हैं या प्रतीक्षित हैं, वे परीक्षा में बैठने के लिए प्रोविजनल रूप से पात्र हैं।
  • पीएचडी डिग्री धारक अभ्यर्थी जिनकी स्नातकोत्तर परीक्षा 19 सितंबर, 1991 तक पूरी हो चुकी है, वे योग्यता मानदंड में 5 प्रतिशत छूट (55 प्रतिशत से 60 प्रतिशत) के पात्र हैं।

Also readRPSC Recruitment 2025: आरपीएससी स्टैटिकल ऑफिसर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, 28 अक्टूबर से शुरू होंगे आवेदन

MP SET 2025 Notification: आवेदन शुल्क

नीचे सारणी में उम्मीदवार एमपी सेट 2025 रजिस्ट्रेशन फीस की जांच कर सकते हैं:

परीक्षा शुल्क

विवरण

शुल्क

मध्यप्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर), EWS एवं दिव्यांगजन श्रेणी के आवेदकों के लिए

250 रुपए (40 रुपए पोर्टल शुल्क अतिरिक्त)

अन्य श्रेणियाँ व मध्य प्रदेश के बाहर के निवासी आवेदकों हेतु

500 रुपए (40 रुपए पोर्टल शुल्क अतिरिक्त)

त्रुटि सुधार

50 रुपए प्रति सुधार सत्र

विलंब शुल्क – प्रथम चरण

विवरणससमय/ तिथिशुल्क

विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि

21.11.2025 से 28.11.2025

3,000 रुपए (40 रुपए पोर्टल शुल्क अतिरिक्त)

त्रुटि सुधार

23.11.2025 से 30.11.2025

50 रुपए प्रति सुधार

विलंब शुल्क – द्वितीय चरण

विवरणसमय/ तिथिशुल्क

विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि

29.11.2025 से परीक्षा तिथि के 10 दिन पूर्व

25,000 रुपए (40 रुपए पोर्टल शुल्क अतिरिक्त)

त्रुटि सुधार

01.12.2025 से परीक्षा तिथि के 08 दिन पूर्व

50 रुपए प्रति सुधार

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications