RPSC Recruitment 2025: आरपीएससी स्टैटिस्टिकल ऑफिसर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, 28 अक्टूबर से शुरू होंगे आवेदन

Santosh Kumar | October 15, 2025 | 02:07 PM IST | 1 min read

सरकारी मानकों के अनुसार, आवेदकों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट उपलब्ध है।

योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के तहत स्टैटिस्टिकल ऑफिसर के 113 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। आरपीएससी स्टैटिस्टिकल ऑफिसर भर्ती अधिसूचना 14 अक्टूबर को जारी हुई, और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 26 नवंबर 2025 तक चलेगी। योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा तिथि जल्द जारी की जाएगी। सरकारी मानकों के अनुसार, आवेदकों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट उपलब्ध है।

RPSC Recruitment 2025: आवेदन शुल्क, परीक्षा पैटर्न

सामान्य, ओबीसी क्रीमी लेयर और एमबीसी क्रीमी लेयर उम्मीदवारों के लिए शुल्क 600 रुपये है, जबकि एससी, एसटी, ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर, एमबीसी नॉन-क्रीमी लेयर, ईडब्ल्यूएस, सहरिया और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपये है।

परीक्षा में 150 अंक के 150 प्रश्न होंगे। परीक्षा 2 भागों में होगी: भाग-1 में राजस्थान के सामान्य ज्ञान से संबंधित 40 प्रश्न होंगे, जिनके 40 अंक होंगे, और भाग-2 में उम्मीदवार की योग्यता से संबंधित विषय पर आधारित 110 प्रश्न होंगे, जिनके 110 अंक होंगे।

Also readRSSB NHM Answer Key 2025: आरएसएसबी एनएचएम फाइनल आंसर की जारी, rssb.rajasthan.gov.in से करें डाउनलोड

RPSC Recruitment 2025: पात्रता मानदंड, आवेदन सुधार शुल्क

आरपीएससी भर्ती 2025 परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी। आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सांख्यिकी या संबंधित विषय में मास्टर डिग्री (एमए, एमएससी, या एमकॉम) होनी चाहिए।

उम्मीदवारों को आरपीएससी द्वारा निर्धारित निवास और पात्रता संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करना होगा। आवेदन पत्र में अवधि के दौरान या अंतिम तिथि के 10 दिनों के भीतर ₹500 का शुल्क देकर ऑनलाइन संशोधन किया जा सकता है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications