BPSC Answer Key 2025: बीपीएससी जिला सांख्यिकी अधिकारी/सहायक निदेशक प्रोविजनल आंसर की bpsc.bihar.gov.in पर जारी

Santosh Kumar | August 21, 2025 | 09:47 AM IST | 1 min read

आपत्तियां दर्ज कराने की प्रक्रिया और अंतिम तिथि का विवरण जल्द ही वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से बीपीएससी आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से बीपीएससी आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने जिला सांख्यिकी अधिकारी (डीएसओ) और सहायक निदेशक (एडी) के पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 2025 की प्रोविजनल आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जारी कर दी है। आयोग द्वारा यह परीक्षा 3 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की गई थी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।

बीपीएससी ने 47 रिक्तियों के लिए यह भर्ती अभियान शुरू किया, जिनमें से 16 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। आंसर की उम्मीदवारों को उनके प्रदर्शन का आकलन करने में मदद करेगी और वे गलत उत्तरों पर आपत्तियां उठा सकेंगे।

आपत्तियां दर्ज कराने की प्रक्रिया और अंतिम तिथि का विवरण जल्द ही वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। अभ्यर्थियों को अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक पोर्टल देखते रहना चाहिए ताकि कोई महत्वपूर्ण जानकारी छूट न जाए।

BPSC DSO, AD Answer Key: आपत्तियां दर्ज करने का लिंक जल्द

बीपीएससी प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्तियां एक निश्चित समय सीमा के भीतर ऑनलाइन दर्ज की जा सकती हैं। आपत्तियां दर्ज करने का लिंक जल्द ही सक्रिय होगा और उम्मीदवारों को आपत्तियों के समर्थन में उचित साक्ष्य प्रस्तुत करने होंगे।

आपत्तियों की समीक्षा के बाद, बीपीएससी फाइनल आंसर की जारी करेगा। उसके बाद कोई भी परिवर्तन स्वीकार नहीं किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में प्री, मुख्य और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

Also readBPSC ASO Prelims 2025: बीपीएससी असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर प्रीलिम्स एग्जाम शेड्यूल जारी, 10 सितंबर को परीक्षा

BPSC Answer Key 2025: आंसर की कैसे करें डाउनलोड?

उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से बीपीएससी डीएसओ, एडी आंसर की 2025 डाउनलोड कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा।
  • होमपेज पर “DSO/AD Answer Key 2025” का लिंक पर क्लिक करें।
  • बीपीएससी डीएसओ, एडी आंसर की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • पोर्टल से प्रोविजनल आंसर की पीडीएफ डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications