Saurabh Pandey | August 20, 2025 | 10:45 PM IST | 1 min read
इंडियन आर्मी 66वीं एसएससी टेक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवार की आयु 1 अप्रैल 2026 को 20 से 27 वर्ष (अभ्यर्थी का जन्म 1 अप्रैल 1999 और 31 मार्च 2006 के बीच हुआ हो, दोनों दिन शामिल हैं) के बीच होनी चाहिए।
नई दिल्ली : भारतीय सेना की तरफ से 66वीं शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) टेक 66 भर्ती के लिए के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 22 अगस्त 2025 है। इच्छुक पुरुष और महिला दोनों इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इंडियन आर्मी 66वीं एसएससी टेक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवार की आयु 1 अप्रैल 2026 को 20 से 27 वर्ष (अभ्यर्थी का जन्म 1 अप्रैल 1999 और 31 मार्च 2006 के बीच हुआ हो, दोनों दिन शामिल हैं) के बीच होनी चाहिए।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से 381 रिक्तियां जारी की गई हैं, जिनमें से 350 पुरुषों के लिए और 31 महिलाओं के लिए हैं। चयनित होने पर उम्मीदवारों को ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA) में प्रशिक्षण दिया जाएगा और लेफ्टिनेंट के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
इंडियन आर्मी 66वीं शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) के लिए आवेदक अविवाहित होना चाहिए और उसकी आयु 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
एसएससी टेक प्रवेश के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं है। चयन तीन चरणों में होगा-