AAI Recruitment 2025: एएआई जूनियर एग्जिक्यूटिव भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 28 अगस्त से शुरू होगा आवेदन

Saurabh Pandey | August 20, 2025 | 08:06 PM IST | 1 min read

एएआई जूनियर एग्जिक्यूटिव भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

एएआई जूनियर एग्जिक्यूटिव भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
एएआई जूनियर एग्जिक्यूटिव भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने विभिन्न विषयों में 976 जूनियर एग्जिक्यूटिव पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 अगस्त, 2025 से शुरू होगी, जबकि आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 27 सितंबर, 2025 है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aai.aero के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

एएआई जूनियर एग्जिक्यूटिव भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

इस भर्ती अभियान का उद्देश्य आर्किटेक्चर, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में रिक्तियों को भरना है।

AAI Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

  • जूनियर एग्जिक्यूटिव (आर्किटेक्चर) - 11 पद
  • जूनियर एग्जिक्यूटिव (सिविल इंजीनियरिंग) - 199 पद
  • जूनियर एग्जिक्यूटिव (इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग) - 527 पद
  • जूनियर एग्जिक्यूटिव (विद्युत इंजीनियरिंग) - 208 पद
  • जूनियर एग्जिक्यूटिव (सूचना प्रौद्योगिकी) - 31 पद
  • कुल पदों की संख्या - 976

AAI Junior Executive Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

क्रम संख्या
पद का नाम
शैक्षणिक योग्यता
GATE विषय / पेपर कोड
मान्य GATE वर्ष
1
जूनियर एग्जिक्यूटिव (आर्किटेक्चर)
आर्किटेक्चर में स्नातक डिग्री तथा काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर में पंजीकरण।
आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग (AR)
2023, 2024 या 2025
2
जूनियर एग्जिक्यूटिव (इंजीनियरिंग - सिविल)
सिविल इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी में स्नातक डिग्री।
सिविल इंजीनियरिंग (CE)
2023, 2024 या 2025
3
जूनियर एग्जिक्यूटिव (इंजीनियरिंग - इलेक्ट्रिकल)
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी में स्नातक डिग्री।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (EE)
2023, 2024 या 2025
4
जूनियर एग्जिक्यूटिव (इलेक्ट्रॉनिक्स)
इलेक्ट्रॉनिक्स / टेलीकम्युनिकेशन / इलेक्ट्रिकल (इलेक्ट्रॉनिक्स में विशेषज्ञता सहित) में इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी में स्नातक डिग्री।
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (EC)
2023, 2024 या 2025
5
जूनियर एग्जिक्यूटिव (सूचना प्रौद्योगिकी)
कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर इंजीनियरिंग / IT / इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग / टेक्निकल में स्नातक डिग्री या कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री (MCA)।
कंप्यूटर साइंस एंड IT (CS)
2023, 2024 या 2025

Also read Punjab Police Constable Result 2025: पंजाब पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट, कटऑफ अंक punjabpolice.gov.in पर जारी

AAI Junior Executive Salary: वेतनमान

जूनियर एग्जीक्यूटिव की नियुक्ति ई-1 स्तर पर की जाएगी, जिनका शुरुआती वेतन 40,000 रुपये से 1,40,000 रुपये प्रति माह होगा। वेतन में सरकारी नियमों के अनुसार भत्ते शामिल होंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications