Santosh Kumar | August 20, 2025 | 02:49 PM IST | 1 min read
जारी अधिसूचना के अनुसार, प्री परीक्षा बिहार के 11 जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से 2:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (एएसओ) प्रारंभिक परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, बीपीएससी एएसओ 2025 परीक्षा 10 सितंबर को आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 13 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाली थी, लेकिन आयोग ने इसे पुनर्निर्धारित करते हुए 10 सितंबर की तिथि निर्धारित की है।
जारी अधिसूचना के अनुसार, प्री परीक्षा बिहार के 11 जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से 2:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जारी अधिसूचना देख सकते हैं।
बीपीएससी एएसओ प्रीलिम्स परीक्षा में सामान्य ज्ञान (जनरल नॉलेज) का एक पेपर होगा, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। इस पेपर में कुल 150 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा, और परीक्षा की अवधि 2 घंटे 15 मिनट होगी।
चयन प्रक्रिया में दो चरण होते हैं: प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा। प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे, जिसके लिए अलग से आवेदन करना होगा। बीपीएससी मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे।
चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 7 के तहत 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक का वेतन, अन्य भत्तों सहित दिया जाएगा। बीपीएससी एएसओ प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र और एक वैध फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। इसके बिना प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच या कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायमूर्ति राजेश शंकर की खंडपीठ प्रकाश कुमार द्वारा दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें प्रश्नपत्र लीक होने की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच का अनुरोध किया गया था।
Press Trust of India