JSSCCGL Paper Leak: जेएसएससीसीजीएल प्रश्नपत्र लीक की जांच एसआईटी करेगी: महाधिवक्ता ने अदालत को बताया

Press Trust of India | August 20, 2025 | 09:41 AM IST | 1 min read

अदालत ने मामले में की गई जांच पर असंतोष व्यक्त किया और सीआईडी से जांच की प्रगति और निष्कर्षों के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी।

आयोग ने 28 जनवरी, 2024 को जेएसएससीसीजीएल परीक्षा 2023 आयोजित की। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
आयोग ने 28 जनवरी, 2024 को जेएसएससीसीजीएल परीक्षा 2023 आयोजित की। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

रांची: महाधिवक्ता राजीव रंजन ने मंगलवार को झारखंड उच्च न्यायालय को सूचित किया कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय (जेएसएससीसीजीएल) परीक्षा के प्रश्नपत्रों के कथित लीक की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा।

मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायमूर्ति राजेश शंकर की खंडपीठ प्रकाश कुमार द्वारा दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें प्रश्नपत्र लीक होने की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच का अनुरोध किया गया था।

लगभग 6.5 लाख अभ्यर्थियों ने भरे थे फॉर्म

आयोग ने 28 जनवरी, 2024 को जेएसएससीसीजीएल परीक्षा 2023 आयोजित की। प्रश्न लीक होने के बाद आयोग ने सामान्य ज्ञान का तीसरा पेपर रद्द कर दिया। इससे अभ्यर्थियों में भारी रोष फैल गया, जिसके बाद 3 अन्य प्रश्नपत्र भी रद्द कर दिए गए।

सरकार के विभिन्न विभागों में 2,025 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग 6.5 लाख अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरे थे। आज मामले की सुनवाई के दौरान खंडपीठ को सीआईडी द्वारा की गई जांच की प्रगति से अवगत कराया गया।

Also readBihar News: बिहार मंत्रिमंडल ने सभी भर्ती परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा के लिए 100 रुपये शुल्क को मंजूरी दी

अदालत ने मामले में की गई जांच पर असंतोष व्यक्त किया और सीआईडी से जांच की प्रगति और निष्कर्षों के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी। इस बीच, महाधिवक्ता ने अदालत को जानकारी दी।

उन्होंने अदालत को बताया कि मामले की विस्तृत जांच और रिपोर्ट तैयार करने के लिए उच्च पदस्थ अधिकारियों की एक विशेष जांच टीम गठित की जाएगी। मामले की सुनवाई एक पखवाड़े बाद फिर होगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications