Saurabh Pandey | August 19, 2025 | 02:43 PM IST | 2 mins read
उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा पास करना होगा। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा एवं इंटरव्यू में अंक 75:25 के अनुपात में रहेगा।
नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने ईपीएफओ भर्ती 2025 के लिए पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अब 22 अगस्त, 2025 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आयोग की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार, सुधार विंडो 23 अगस्त को खुलेगी और 25 अगस्त, 2025 को बंद हो जाएगी। उम्मीदवार इस अवधि के दौरान कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ), श्रम और रोजगार मंत्रालय में सहायक भविष्य निधि आयुक्त (एपीएफसी) और प्रवर्तन अधिकारी / लेखा अधिकारी (ईओ / एओ) के पद के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा के आवेदन पत्र में अपनी गलतियों को सुधार सकते हैं।
यूपीएससी ईपीएफओ के तहत श्रम और रोजगार मंत्रालय में सहायक भविष्य निधि आयुक्त (एपीएफसी) के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष और ईओ/एओ के लिए 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के मुताबिक आयुसीमा में छूट दी जाएगी।
यूपीएससी की इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद जमा करके, किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा/मास्टर/रुपे/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान के माध्यम से जमा किया जा सकता है। महिला/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 230 रिक्त पदों को भरा जाना है। इसमें से ईपीएफओ प्रवर्तन अधिकारी (EO)/ लेखा अधिकारी (AO) के लिए 156 पद और असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (APFC) के लिए 74 पद आरक्षित हैं।