Santosh Kumar | August 19, 2025 | 11:09 AM IST | 2 mins read
अभ्यर्थियों को रोल नंबर के अनुसार निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होना अनिवार्य है। यदि कोई अभ्यर्थी अनुपस्थित रहता है, तो वह 29 अगस्त को प्रातः 10 बजे तक उसी स्थान पर उपस्थित हो सकता है।
नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) ने जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती 2024 के लिए चयनित उम्मीदवारों के लिए स्क्रूटनी फॉर्म और दस्तावेज सत्यापन शेड्यूल जारी कर दिया है। चयनित उम्मीदवार 26 से 28 अगस्त 2025 तक दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित हो सकते हैं। बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, स्क्रूटनी फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है, और उम्मीदवारों को इसे 25 अगस्त तक भरकर जमा करना होगा।
बोर्ड ने 4 से 19 जून तक जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती (टर्नर, वेल्डर, वायरमैन, प्लम्बर, ड्राफ्ट्समैन सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल और सोलर टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल) का परिणाम जारी कर वरीयता सूची विभाग को भेजी थी।
इससे पहले, विज्ञापित पदों के लिए लगभग दोगुने अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जा चुका है। अब, इलेक्ट्रीशियन-रोजगार विषय के श्रेणीवार अतिरिक्त एवं आरक्षित अभ्यर्थियों को स्क्रूटनी फॉर्म भरने के लिए सूचीबद्ध किया गया है।
जारी अधिसूचना के अनुसार, बोर्ड अभ्यर्थियों के दस्तावेजों एवं पात्रता की जांच करेगा। यह सूची पूर्णतः अस्थायी एवं प्रोविजनल है। अंतिम चयन रिक्त पदों के अनुसार वरीयता एवं श्रेणीवार पात्र अभ्यर्थियों में से किया जाएगा।
पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन 26 से 28 अगस्त तक सुबह 10 बजे से किया जाएगा। यह प्रक्रिया राजस्थान व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद, जोधपुर (आईटीआई सर्किल के पास, सरस डेयरी रोड, नेक्सा शोरूम के सामने, शास्त्री नगर) में आयोजित होगी।
अभ्यर्थियों को अपने अनुक्रमांक के अनुसार निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होना अनिवार्य है। यदि कोई अभ्यर्थी 26 से 28 अगस्त के मध्य अनुपस्थित रहता है, तो वह 29 अगस्त को प्रातः 10 बजे तक उसी स्थान पर उपस्थित हो सकता है।
निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित न होने की स्थिति में अभ्यर्थी का चयन निरस्त कर दिया जाएगा, जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगा। तिथिवार दस्तावेज सत्यापन हेतु अधिसूचना में रोल नंबर अनुसार सूची एवं दिशानिर्देश देखें।