Santosh Kumar | January 19, 2026 | 10:07 PM IST | 1 min read
योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 2 मार्च निर्धारित की गई है।

नई दिल्ली: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने ग्रुप डी (लेवल-1) भर्ती के लिए एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी अधिसूचना के अनुसार, लगभग 22,000 वैकेंसी के लिए आरआरबी ग्रुप डी एप्लीकेशन प्रोसेस अब 21 जनवरी के बजाय 31 जनवरी से शुरू होगा। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 2 मार्च निर्धारित की गई है।
नोटिफिकेशन में बदलाव के बाद, आवेदन शुरू होने की तारीख साफ हो गई है, जिससे उम्मीदवार पहले से तैयारी कर सकते हैं। डिटेल नोटिफिकेशन पीडीएफ जल्द ही सभी रीजनल आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट्स पर उपलब्ध होगा।
फॉर्म भरते समय, उम्मीदवारों को आधार कार्ड, 10वीं की मार्कशीट, फोटोग्राफ, सिग्नेचर और अन्य डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। आवेदन फीस जनरल/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए ₹500 और अन्य उम्मीदवारों के लिए ₹250 है।
फीस ऑनलाइन जमा की जा सकती है। एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अनुसार, उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 33 साल (1 जनवरी, 2026 तक) होनी चाहिए, जिसमें आरक्षित कैटेगरी के लिए उम्र में छूट दी जाएगी।
उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के पे मैट्रिक्स के लेवल-1 के अनुसार ₹18,000 की शुरुआती सैलरी मिलेगी। सिलेक्शन प्रोसेस में कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं।
आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2026 लेवल 1 परीक्षा इंग्लिश, हिंदी और 13 भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं जैसे- असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में उपलब्ध होगी।