Santosh Kumar | January 13, 2026 | 01:11 PM IST | 1 min read
आरआरबी द्वारा एप्लिकेशन स्टेटस के बारे में एसएमएस और ईमेल कैंडिडेट के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा।

नई दिल्ली: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने सीईएन 05/2025 के तहत जूनियर इंजीनियर (जेई), डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट (डीएमएस), और केमिकल और मेटालर्जिकल असिस्टेंट (सीएमए) पदों के लिए एप्लीकेशन स्टेटस जारी कर दिया है। आरआरबी एप्लीकेशन स्टेटस लिंक ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर एक्टिवेट है। उम्मीदवार अब लॉग इन करके चेक कर सकते हैं कि उनका एप्लीकेशन प्रोविजनली एक्सेप्ट हुआ है या नहीं।
आरआरबी द्वारा एप्लिकेशन स्टेटस के बारे में एसएमएस और ईमेल कैंडिडेट के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा। जारी अधिसूचना के अनुसार, चुने गए उम्मीदवारों की उम्मीदवारी पूरी तरह से प्रोविजनल है।
अगर उम्मीदवार के एप्लीकेशन में कोई गलत रिकॉर्ड या डेटा मिलता है, या अगर भर्ती प्रक्रिया के किसी भी स्टेज पर उम्मीदवारों की तरफ से कोई गलत व्यवहार आरआरबी के नोटिस में आता है, तो उनकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।
Also readRRB ALP Exam Schedule: आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा तिथि घोषित, सिटी स्लिप, एडमिट कार्ड डेट
आरआरबी ने पहले ही पहले स्टेज के कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट-1 का ऑफिशियल शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसमें जूनियर इंजीनियर, डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट और केमिकल और मेटालर्जिकल असिस्टेंट पदों के लिए परीक्षा तिथि शामिल हैं।
जारी शेड्यूल के अनुसार, रजिस्टर्ड उम्मीदवार 19, 20 फरवरी और 3 मार्च को पहले स्टेज का सीबीटी देंगे। यह परीक्षा जूनियर इंजीनियर, डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट और केमिकल और मेटालर्जिकल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए है।
टेक्नीशियन पदों (सीईएन 02/2025) के लिए कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) 5 से 9 मार्च तक होगा, जबकि पैरामेडिकल स्टाफ (सीईएन 03/2025) के लिए परीक्षा 10 से 12 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएगी।
Santosh Kumar