Trusted Source Image

RRB Technician, Paramedical Exam Dates: आरआरबी टेक्नीशियन, पैरामेडिकल परीक्षा तिथि घोषित, मार्च में एग्जाम

Santosh Kumar | January 8, 2026 | 03:25 PM IST | 1 min read

टेक्नीशियन पदों के लिए एग्जाम 5 से 9 मार्च तक होगा, जबकि पैरामेडिकल स्टाफ के लिए परीक्षा 10 से 12 मार्च तक आयोजित की जाएगी।

आरआरबी ने टेक्नीशियन और पैरामेडिकल कैटेगरी के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आरआरबी ने टेक्नीशियन और पैरामेडिकल कैटेगरी के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने टेक्नीशियन और पैरामेडिकल कैटेगरी के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। टेक्नीशियन पदों (सीईएन 02/2025) के लिए कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) 5 से 9 मार्च तक होगा, जबकि पैरामेडिकल स्टाफ (सीईएन 03/2025) के लिए परीक्षा 10 से 12 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएगी। हाल ही में जारी इस घोषणा से उम्मीदवारों को अपनी तैयारी के लिए साफ टाइमलाइन मिल गई है।

टेक्नीशियन भर्ती में ग्रेड I और ग्रेड III में कई पद शामिल हैं। परीक्षा देश भर के सेंटरों पर कई शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। आरआरबी ने कहा है कि यह शेड्यूल अस्थायी है, किसी भी बदलाव की स्थिति में अधिसूचना जारी की जाएगी।

RRB Admit Card Date 2025: एडमिट कार्ड कब होगा जारी?

पैरामेडिकल कैटेगरी में नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, हेल्थ इंस्पेक्टर और अन्य पदों के लिए 400 से अधिक वैकेंसी हैं। एग्जाम सिटी स्लिप का लिंक एग्जाम की तारीख से 10 दिन पहले सभी ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव कर दिया जाएगा।

आरआरबी पैरामेडिकल और टेक्नीशियन ई-कॉल लेटर डाउनलोड लिंक परीक्षा से चार दिन पहले जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर परीक्षा हॉल में जाने से पहले आधार-लिंक्ड बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन से गुजरना होगा।

Also readRRB ALP Exam Schedule: आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा तिथि घोषित, सिटी स्लिप, एडमिट कार्ड डेट

RRB Exam Dates 2025: चयन उम्मीदवारों की मेरिट के आधार पर

उम्मीदवारों को ओरिजिनल आधार कार्ड लाना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल आरआरबी वेबसाइट्स देखें। गलत जानकारी देने वाले सोर्स से गुमराह न हों।

ऐसे लोगों से सावधान रहें जो गैर-कानूनी लेन-देन के बदले नौकरी दिलाने का झूठा वादा करके उम्मीदवारों को गुमराह करने की कोशिश करते हैं। आरआरबी में सिलेक्शन सीबीटी और उम्मीदवारों की मेरिट पर आधारित होती है।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications