Santosh Kumar | January 8, 2026 | 11:53 AM IST | 1 min read
केवीएस और एनवीएस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा।

नई दिल्ली: केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) और नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) भर्ती परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) द्वारा आयोजित इस परीक्षा के लिए अपने हॉल टिकट cbse.gov.in पर लॉग इन करके डाउनलोड कर सकते हैं। यह एडमिट कार्ड पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी, प्रिंसिपल, लाइब्रेरियन और अन्य जैसे विभिन्न टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए है।
केवीएस और एनवीएस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। भर्ती परीक्षा 10 और 11 जनवरी को होगी।
एनवीएस, केवीएस एडमिट कार्ड kvsangathan.nic.in या navodaya.gov.in पर भी उपलब्ध हैं। एडमिट कार्ड में कैंडिडेट का नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि, परीक्षा तिथि, शिफ्ट का समय, परीक्षा केंद्र का पता और अन्य जरूरी निर्देश होंगे।
केवीएस, एनवीएस एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड और एक वैलिड फोटो आईडी प्रूफ, जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस साथ लाना होगा।
उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से केवीएस, एनवीएस एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-
हाल ही में जारी अधिसूचना के अनुसार, दिव्यांग उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान हर घंटे 20 मिनट का एक्स्ट्रा समय मिलेगा, लेकिन यह एक्स्ट्रा समय सिर्फ़ उन्हीं उम्मीदवारों को दिया जाएगा जो स्क्राइब के लिए एलिजिबल हैं।