Santosh Kumar | January 5, 2026 | 04:24 PM IST | 2 mins read
बीएसईबी एसटीईटी रिजल्ट चेक करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा।

नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने आज बिहार सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (एसटीईटी) 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। यह परीक्षा सेकेंडरी (पेपर-1) और सीनियर सेकेंडरी (पेपर-2) लेवल के शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की गई, जिसमें लाखों उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.org पर उपलब्ध है।
बिहार एसटीईटी 2025 परीक्षा के पेपर-1 और पेपर-2 में कुल 4 लाख 42 हजार 214 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इनमें से 2 लाख 56 हजार 301 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। इस प्रकार परीक्षा का कुल सफलता प्रतिशत 57.96 रहा।
बिहार एसटीईटी रिजल्ट 2025 स्कोरकार्ड डायरेक्ट लिंक
बिहार एसटीईटी 2025 पेपर 1 में, 16 विषयों में सीबीटी (कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट) मोड में परीक्षाएं आयोजित की गईं। परीक्षा में शामिल हुए 2,46,415 उम्मीदवारों में से 1,54,145 उम्मीदवार पास हुए। पेपर 1 का पास प्रतिशत 62.56 प्रतिशत रहा।
बिहार एसटीईटी 2025 पेपर 2 में, 29 विषयों के लिए परीक्षाएं आयोजित की गईं। 1,95,799 उम्मीदवारों में से 1,02,156 उम्मीदवार पास हुए। पेपर 2 का पास प्रतिशत 52.17 प्रतिशत रहा। बीएसईबी एसटीईटी 2025 परीक्षा दो फेज में हुई।
बीएसईबी एसटीईटी रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। एसटीईटी स्कोरकार्ड के साथ और मेरिट लिस्ट भी जारी की गई है।
बीएसईबी एसटीईटी स्कोरकार्ड में नाम, रोल नंबर, कैटेगरी, प्राप्तांक, अधिकतम अंक और पास/फेल स्टेटस जैसी जानकारी होती है। जो उम्मीदवार कट-ऑफ मार्क्स के बराबर या उससे अधिक नंबर लाएंगे, उन्हें क्वालिफाइड माना जाएगा।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके बीएसईबी एसटीईटी रिजल्ट 2025 डाउनलोड या चेक कर सकते हैं-
जो उम्मीदवार परीक्षा पास करेंगे, उन्हें क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट दिए जाएंगे, जो टीचर भर्ती प्रक्रिया के लिए मान्य होंगे। बोर्ड ने 24 नवंबर को प्रोविजनल आंसर की जारी की, जिस पर उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का अवसर दिया गया।
आपत्तियों की समीक्षा के बाद बिहार एसटीईटी रिजल्ट जारी किए गए। एसटीईटी पेपर 1 (सेकेंडरी लेवल, क्लास 9-10) 14 से 31 अक्टूबर तक और पेपर 2 (सीनियर सेकेंडरी लेवल, क्लास 11-12) 1 से 16 नवंबर तक आयोजित किया गया।