UPSC CDS 1 Notification 2026: यूपीएससी सीडीएस 1 अधिसूचना जारी; आवेदन शुरू, कुल वैकेंसी 451, जानें प्रक्रिया

Santosh Kumar | December 11, 2025 | 02:40 PM IST | 2 mins read

यूपीएससी सीडीएस 1 2026 अधिसूचना पीडीएफ में परीक्षा तिथि, पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से दी गई है।

उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) परीक्षा-I, 2026 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आयोग ने अलग-अलग अकादमियों के लिए कुल 451 वैकेंसी की घोषणा की है। आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है, और लास्ट डेट 30 दिसंबर है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूपीएससी सीडीएस 1 आवेदन से जुड़ी जानकारी इस लेख में दी गई है।

वैकेंसी का वितरण अकादमियों के अनुसार निम्नलिखित है: आईएमए (162वीं बैच) के लिए 100 पद, आईएनए (63वीं बैच) के लिए 32 पद, एएफए (215वीं बैच) के लिए 10 पद, ओटीए (चेन्नई) पुरुषों के लिए 170 पद और महिलाओं के लिए 18 पद।

पिछले वर्ष की तुलना में वैकेंसी में मामूली कमी आई है, जहां 453 पद घोषित किए गए। यूपीएससी सीडीएस 1 2026 अधिसूचना पीडीएफ में परीक्षा तिथि, पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से दी गई है।

UPSC CDS 1 Notification 2026: यूपीएससी सीडीएस 1 आयु सीमा

2 जनवरी, 2003 और 1 जनवरी, 2008 के बीच जन्मे अविवाहित पुरुष उम्मीदवार आईएमए, आईएनए और एएफए के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ओटीए के लिए आयु 2 जनवरी 2002 से 1 जनवरी 2008 तक होनी चाहिए।

ओटीए के लिए, ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए, जबकि आईएनए और एएफए के लिए इंजीनियरिंग डिग्री जरूरी है। एससी/एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है, जबकि दूसरी कैटेगरी के लिए 200 रुपये फीस लगेगी।

Also readUPSC NDA-NA 2026: यूपीएससी एनडीए-एनए 1 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, पात्रता मानदंड, शुल्क, परीक्षा तिथि जानें

UPSC CDS 1 Notification 2026: आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से यूपीएससी सीडीएस 1 परीक्षा 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
  • नए आवेदक वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्रक्रिया पूरी करें।
  • यूपीएससी सीडीएस 1 के लिए उपयुक्त लिंक का चयन करें।
  • सटीक व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें।
  • भुगतान विकल्पों के मदद से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन पत्र जमा करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।

सभी उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस के मानदंडों को पूरा करना होगा। गलत जानकारी देने पर एप्लीकेशन कैंसिल हो सकता है। एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा। सिलेक्शन प्रोसेस दो चरणों में होगा।

पहला स्टेज लिखित परीक्षा होगी, जो 12 अप्रैल, 2026 को होगी। दूसरे स्टेज में एसएसबी इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच होगी। फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के कुल अंकों के आधार पर बनेगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications