UPSC NDA-NA 2026: यूपीएससी एनडीए-एनए 1 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, पात्रता मानदंड, शुल्क, परीक्षा तिथि जानें

Saurabh Pandey | December 11, 2025 | 11:27 AM IST | 2 mins read

यूपीएससी की तरफ से जारी अधिसूचना में एनडीए के सेना, नौसेना और वायु सेना विंग के साथ-साथ 10+2 कैडेट प्रवेश योजना के तहत नौसेना में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए रिक्तियों, पात्रता शर्तों, परीक्षा कार्यक्रम, आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया का विवरण दिया गया है।

यूपीएससी ने लेफ्टिनेंट पद पर भर्ती के लिए कुल 394 रिक्तियों की घोषणा की है। (आधिकारिक वेबसाइट)
यूपीएससी ने लेफ्टिनेंट पद पर भर्ती के लिए कुल 394 रिक्तियों की घोषणा की है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी (एनए) 1 परीक्षा 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 30 दिसंबर, 2025 शाम 6 बजे तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यूपीएससी एनडीए-एनए 1 भर्ता के लिए केवल अविवाहित पुरुष/महिला उम्मीदवार जिनका जन्म 1 जुलाई 2007 से पहले और 1 जुलाई 2010 के बाद नहीं हुआ हो, वे ही पात्र हैं।

UPSC NDA-NA 2026: शैक्षणिक योग्यता

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के सेना विंग के लिए: 12वीं कक्षा उत्तीर्ण या किसी राज्य शिक्षा बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के वायु सेना और नौसेना विंग के लिए और भारतीय नौसेना अकादमी में 10+2 कैडेट प्रवेश योजना के लिए: 10+2 पैटर्न के तहत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित विषय हों या किसी राज्य शिक्षा बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित समकक्ष परीक्षा।

UPSC NDA-NA 2026: आवेदन शुल्क

एनडीए-एनए 1 भर्ती के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को वीजा/मास्टर/रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान या किसी भी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से 100 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों/महिला उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।

UPSC NDA-NA 2026: रिक्तियों की संख्या

एकेडमी / सर्विस
पुरुष
महिला
कुल रिक्तियां
नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA)



सेना (Army)
198
10
208
नौसेना (Navy)
37
05
42 (सभी एग्जिक्यूटिव शाखा)
वायुसेना (Air Force)



• फ्लाइंग शाखा
90
02
92
• ग्राउंड ड्यूटी (टेक)
16
02
18
• ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक)
08
02
10
नेवल अकादमी (10+2 Cadet Entry Scheme)
21
03
24 (सभी एग्जिक्यूटिव शाखा)
कुल रिक्तियां
370
24
394

UPSC NDA-NA 2026: परीक्षा तिथि

यूपीएससी एनडीए-एनए 1 परीक्षा 12 अप्रैल 2026 को आयोजित की जाएगी। पंजीकृत उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 3-4 दिन पहले जारी किए जाएंगे।

UPSC NDA-NA 2026: परीक्षा पैटर्न, सिलेबस

सभी विषयों के प्रश्नपत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। गणित और सामान्य योग्यता परीक्षा के भाग “बी” के प्रश्नपत्र (परीक्षा पुस्तिकाएं) हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में तैयार किए जाएंगे।

विषय
कोड
अवधि
अधिकतम अंक
गणित
01
ढाई घंटे (2:30 मिनट)
300
सामान्य योग्यता परीक्षण (GAT)
02
ढाई घंटे (2:30 मिनट)
600
कुल
900
SSB टेस्ट/साक्षात्कार
900

Also read Civil Services Exam: सिविल सेवाओं में महिलाओं की हिस्सेदारी पांच वर्षों में बढ़कर 35% हुई - सरकारी आंकड़े

UPSC NDA-NA 2026: इंटरव्यू के लिए वेबसाइट्स

एनडीए एनएन 1 लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद, उम्मीदवारों को अपने एसएसबी केंद्र और साक्षात्कार की तिथि जानने के लिए निम्नलिखित वेबसाइटों पर लॉग इन करना चाहिए-

  1. www.joinindianarmy.nic.in
  2. www.joinindiannavy.gov.in

वायु सेना को अपनी पहली पसंद के रूप में चुनने वाले उम्मीदवारों को भी एएफएसबी और तिथि चयन के लिए www.joinindianarmy.nic.in पर पंजीकरण करना होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications