Santosh Kumar | August 19, 2025 | 03:18 PM IST | 1 min read
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले और मुख्य परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
पटना: बिहार मंत्रिमंडल ने राज्य में सभी भर्ती परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा के लिए 100 रुपये के एकसमान शुल्क के प्रस्ताव को मंगलवार (19 अगस्त) को मंजूरी दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
इस साल के अंत में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों से पहले यह फैसला महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले और मुख्य परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर इस संबंध में सरकार की योजनाओं की घोषणा की थी। सीएम ने पोस्ट में लिखा कि युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर और सुरक्षित भविष्य प्रदान करने के लिए सरकार निरंतर कदम उठा रही है।
अब राज्य स्तरीय सरकारी नौकरियों की प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का शुल्क घटाकर मात्र 100 रुपये कर दिया गया है। यह नियम बीपीएससी, बीएसएससी, तकनीकी सेवा आयोग, पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग और केंद्रीय सिपाही चयन बोर्ड पर लागू होगा।
इसके अलावा आज (19 अगस्त) राज्य मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत नालंदा के राजगीर शहर में दो पांच सितारा होटल और वैशाली में एक पांच सितारा रिसॉर्ट के निर्माण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी।
इनपुट्स-पीटीआई