GUJCET 2024: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट प्रोविजनल आंसर की gsebeservice.com पर जारी, आपत्तियां कराएं दर्ज

गुजरात सेट 2024 प्रारंभिक उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां उठाने के लिए कैंडिडेट को शुल्क का भी भुगतान करना होगा।

गुजरात सीईटी 2024 का आयोजन 31 मार्च को किया गया था। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)गुजरात सीईटी 2024 का आयोजन 31 मार्च को किया गया था। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | April 3, 2024 | 02:36 PM IST

नई दिल्ली: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) ने आज यानी 3 अप्रैल को गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 (GUJCET) प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। गुजरात सीईटी 2024 परीक्षा में शामिल कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट gsebeservice.com पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीदवार GUJCET 2024 प्रोविजनल उत्तर कुंजी के खिलाफ 6 अप्रैल तक आपत्तियां उठा सकते हैं। गुजरात सीईटी उत्तर कुंजी 2024 को चुनौती देने के लिए प्रति प्रश्न 500 रुपये का भुगतान करना होगा। कैंडिडेट को GUJCET 2024 उत्तर कुंजी आपत्ति शुल्क ई-चालान के माध्यम से जमा करना होगा।

जीएसईबी द्वारा गुजरात सीईटी 2024 का आयोजन 31 मार्च को अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती माध्यम में किया गया था। जीयूजेसीईटी 2024 प्रारंभिक आंसर-की की सहायता से कैंडिडेट संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं। GUJCET का आयोजन गुजरात के विभिन्न कॉलेजों में बीटेक और बीफार्मा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है।

Also readGujarat Police Recruitment 2024: गुजरात में सब-इंस्पेक्टर समेत 12,472 पदों पर होगी भर्ती, चयन प्रक्रिया जानें

गुजरात सेट 2024 परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा। वहीं, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई (1/4) अंक काटा जाएगा। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को GUJCET 2024 में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

GUJCET Answer Key 2024: आपत्तियां उठाएं

अभ्यर्थी निम्नलिखित चरणों को पढ़ें और आसानी से आपत्तियां दर्ज कराएं:

  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपत्ति फॉर्म डाउनलोड करें।
  • आपत्ति फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेजों को ईमेल gujcetkey@gmail.com पर भेजें।
  • कैंडिडेट को मेल के दौरान अपना बैंक खाता नंबर, आईएफएससी कोड, बैंक का नाम और शाखा विवरण भी देना होगा।
  • ईमेल के अलावा अन्य माध्यमों से दर्ज कराई गई आपत्ति पर किसी भी स्थिति में विचार नहीं किया जाएगा।

GUJCET Answer Key 2024: डाउनलोड करें

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर गुजरातसेट 2024 प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सबसे पहले जीएसईबी की वेबसाइट gsebeservice.com पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘GUJCET-2024 PROVISIONAL ANSWER KEY’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अब नए पेज पर एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी।
  • इसे स्क्रॉल करें और नीचे गुजरात सेट-24 ओएमआर आंसर की प्रदर्शित होगी।
  • कैंडिडेट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications