UKSSSC Recruitment 2024: उत्तराखंड में हवलदार-होम गार्ड पदों पर भर्ती, 15 अप्रैल आवेदन की लास्ट डेट

Saurabh Pandey | April 3, 2024 | 12:38 PM IST | 1 min read

यूकेएसएसएससी हवलदार-होम गार्ड भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

यूकेएसएसएससी हवलदार-होम गार्ड भर्ती 2024। (आधिकारिक वेबसाइट)
यूकेएसएसएससी हवलदार-होम गार्ड भर्ती 2024। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने हवलदार प्रशिक्षक एवं होम गार्ड पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन रिक्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2024 तक है।

यूकेएसएसएससी हवलदार-होम गार्ड भर्ती 2024 आवेदन पत्र जमा करने के बाद उम्मीदवार 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं।

UKSSSC Recruitment 2024 शैक्षणिक योग्यता

यूकेएसएसएससी भर्ती 2024 में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना आवश्यक है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले एक बार विस्तृत अधिसूचना को जरूर पढ़ें।

UKSSSC Home Guard Havaldar Recruitment 2024 आयु सीमा

यूकेएसएसएससी हवलदार-होम गार्ड भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को वेतन 19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले यूकेएसएसएससी वेबसाइट पर जाएं।
  • यूकेएसएसएससी होम गार्ड पद के लिए आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आवश्यक विवरण दर्ज करें और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
  • यूकेएसएसएससी होम गार्ड आवेदन पत्र भरें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज, अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अब आवेदन पत्र जमा करें और अपने रिकॉर्ड के लिए एक प्रति अपने पास रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications