IIIT Delhi Scholarship: जेईई परीक्षा में 1000 से कम रैंक पाने वाले छात्रों को आईआईआईटी दिल्ली देगी छात्रवृत्ति
आईआईआईटी दिल्ली चेयरमैन स्कॉलरशिप, जो छात्रों को उनकी जेईई मेन रैंक के आधार पर पूरी या आंशिक छात्रवृत्ति प्रदान करती है। 1000 से नीचे रैंक वाले छात्र 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति के लिए पात्र हैं।
Santosh Kumar | June 11, 2024 | 06:35 PM IST
नई दिल्ली: इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी) दिल्ली ने बीटेक प्रोग्राम में प्रवेश के लिए विभिन्न छात्रवृत्तियों की घोषणा की है। संस्थान ने एआईआर 1000 तक जेईई रैंक धारकों के लिए 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति की घोषणा की है। संस्थान ने बीटेक करने के इच्छुक छात्रों की सहायता के लिए छात्रवृत्ति के अवसरों की घोषणा की है।
आईआईआईटी दिल्ली चेयरमैन स्कॉलरशिप, जो छात्रों को उनकी जेईई मेन रैंक के आधार पर पूरी या आंशिक छात्रवृत्ति प्रदान करती है। 1000 से नीचे रैंक वाले छात्र 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति के लिए पात्र हैं और 1000-2000 के बीच रैंक वाले छात्रों को ट्यूशन फीस का 50% छात्रवृत्ति दी जाएगी।
इसके साथ ही, इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (आईआईआईटीडी) ने महिला छात्राओं को सशक्त बनाने के लिए एक नई छात्रवृत्ति "एसटीईएएम शिक्षा में महिला सशक्तिकरण छात्रवृत्ति (डब्ल्यूईएसएसई)" शुरू की है।
इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य शैक्षणिक रूप से अच्छी छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए, छात्राओं को 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 95% से अधिक अंक प्राप्त करके शीर्ष 100 छात्राओं में शामिल होना चाहिए। यह पहल छात्रों की मदद के लिए शुरू किया गया है।
आईआईआईटी दिल्ली मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप
आईआईआईटी दिल्ली अपने दूसरे, तीसरे और चौथे वर्ष के छात्रों को आईआईआईटी दिल्ली मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप भी प्रदान करता है। यह स्कॉलरशिप ऐसे छात्रों के लिए है जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थी हैं। साथ ही संस्थान ने फास्ट रिटेलिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए फास्ट रिटेलिंग जापान के साथ साझेदारी भी की है।
आईआईआईटी दिल्ली विभिन्न विशेषज्ञताओं में BTech पाठ्यक्रम प्रदान करता है, छात्र जेईई मेन्स में अपने प्रदर्शन के आधार पर IIIT-D में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। पात्र उम्मीदवार प्रवेश प्रक्रिया, पात्रता मानदंड और छात्रवृत्ति के अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें