Abhay Pratap Singh | August 17, 2025 | 04:57 PM IST | 2 mins read
उत्तर प्रदेश के मूल निवासी कुशाग्र जैन, वास्को स्थित ‘बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस’ (बिट्स)-पिलानी परिसर में अर्थशास्त्र और कंप्यूटर विज्ञान के तृतीय वर्ष का छात्र था।
पणजी: बिट्स पिलानी के गोवा परिसर में 20 वर्षीय एक छात्र अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्र कुशाग्र जैन शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे दक्षिण गोवा जिले के वास्को स्थित छात्रावास के कमरे में मृत पाया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उसके बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा।’’ उन्होंने बताया कि वर्ना पुलिस थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश के मूल निवासी जैन, वास्को स्थित ‘बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस’ (बिट्स)-पिलानी परिसर में अर्थशास्त्र और कंप्यूटर विज्ञान के तृतीय वर्ष का छात्र था।
जिन छात्रों के बयान दर्ज किये गये थे, उनका हवाला देते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा कि छात्र ने पिछली रात अपने कमरे में लौटने से पहले परिसर में टेबल टेनिस खेला था। अधिकारी ने बताया कि कमरा अंदर से बंद था और जब शनिवार सुबह कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो अधिकारियों को सूचित किया गया, जिन्होंने दरवाजा तोड़ा तो उन्हें मृत पाया।
जारी एक प्रेस बयान में, बिट्स पिलानी ने कहा कि वह अपने एक छात्र की मौत से बहुत दुखी है। बयान में कहा गया है, ‘‘कुशाग्र जैन (मूल निवासी उत्तर प्रदेश) का कमरा जब पूर्वाह्न लगभग 11 बजे खोला गया, तो उन्हें उनके बिस्तर पर बेहोशी की हालत में पाया गया और मेडिकल टीम ने पुष्टि की कि उनकी नींद में ही मौत हो गई थी।’’
संस्थान ने कहा कि पुलिस को सूचित कर दिया गया है तथा उसने मौत के कारण का पता लगाने के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी है, तथा ‘‘हम पूरा सहयोग कर रहे हैं’’। बयान में कहा गया, "एक युवा जीवन की क्षति एक अपूरणीय त्रासदी है, और पूरा परिसर समुदाय गहरे सदमे और शोक में है।
प्रधान ने कहा कि, छात्रों से उनकी आकांक्षाओं, अनुसंधान के क्षेत्रों, मौजूदा तकनीकी चुनौतियों और पीएम मोदी द्वारा बताए गए अवसरों एवं चुनौतियों पर उनके दृष्टिकोण को जानने का अवसर मिला।
Abhay Pratap Singh