BSSC CGL 2025 Application Postponed: बीएसएससी सीजीएल-4 आवेदन प्रक्रिया स्थगित, नई डेट्स का इंतजार

Saurabh Pandey | August 18, 2025 | 08:43 PM IST | 2 mins read

बीएसएससी सीजीएल-4 परीक्षा बिहार में होने वाली एक महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षा है, जिसके तहत राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में स्नातक पास उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है। इसमें उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू/डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होता है।

बिहार एसएससी सीजीएल 2025 परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया पहले 18 अगस्त से 19 सितंबर, 2025 तक आयोजित होने वाली थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बिहार एसएससी सीजीएल 2025 परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया पहले 18 अगस्त से 19 सितंबर, 2025 तक आयोजित होने वाली थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने चतुर्थ स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया स्थगित कर दी है। परीक्षा शुल्क संरचना में प्रस्तावित बदलावों के कारण यह निर्णय लिया गया है।

बिहार एसएससी सीजीएल 2025 परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया पहले 18 अगस्त से 19 सितंबर, 2025 तक आयोजित होने वाली थी। आयोग जल्द ही आवेदन आमंत्रित करने की नई तिथियों की घोषणा करेगा। आयोग ने उम्मीदवारों से आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अन्य अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर अपडेट रहने के लिए कहा है।

बीएसएससी की तरफ से जारी आधिकारिक सूचना में कहा गया है चूंकि परीक्षा शुल्क में संशोधन प्रस्तावित है, इसलिए विज्ञापन संख्या 05/25 (चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा) के लिए 18 अगस्त, 2025 से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की प्रक्रिया तत्काल स्थगित कर दी गई है।

आयोग ने अभी तक संशोधित परीक्षा शुल्क की घोषणा नहीं की है। हालांकि, पूर्व में जारी अधिसूचना के अनुसार, बीएसएससी सीजीएल 2025 के लिए सामान्य, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष) श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 540 रुपये है।

बिहार के स्थायी निवासी अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 135 रुपये निर्धारित है। यही शुल्क दिव्यांगजनों और बिहार की स्थायी निवासी महिला उम्मीदवारों के लिए भी लागू है। बिहार के बाहर के आवेदकों को, चाहे वे किसी भी लिंग के हों, आवेदन शुल्क के रूप में 540 रुपये का भुगतान करना होगा।

BSSC CGL Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

  • सहायक सेक्शन अधिकारी (एएसओ) - 1064 पद
  • जूनियर सांख्यिकी सहायक (जेएसए) - 5 पद
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) - 1 पद
  • लेखा परीक्षक - 125 पद
  • सहकारी समितियों के लेखा परीक्षक - 198 पद
  • कुल पद - 1481

Also read RPSC Senior Teacher Recruitment 2025: राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक भर्ती पंजीकरण कल से होगा शुरू, पात्रता मानदंड

BSSC CGL Recruitment 2025: आयुसीमा

बीएसएससी सीजीएल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए, लेकिन 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications