CAT Exam 2024 Live: कैट 2024 परीक्षा कल, जानें एग्जाम टाइमिंग, गाइडलाइंस, लास्ट मिनट प्रिपरेशन टिप्स, कटऑफ

कैट 2024 प्रश्न पत्र में 3 खंड शामिल होंगे, वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (वीएआरसी), डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (डीआईएलआर), और क्वांटेटिव एबिलिटी (क्यूए)।

आईआईएम कलकत्ता द्वारा कैट 2024 एडमिट कार्ड 5 नवंबर को जारी कर दिया गया है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
आईआईएम कलकत्ता द्वारा कैट 2024 एडमिट कार्ड 5 नवंबर को जारी कर दिया गया है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | November 24, 2024 | 06:39 AM IST

CAT Exam 2024 Live Updates: भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) कलकत्ता द्वारा कैट 2024 परीक्षा कल यानी 24 नवंबर को आयोजित की जाएगी। आईआईएम कलकत्ता ने कैट 2024 एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया है। कैट परीक्षा 2024 मुख्य रूप से एमबीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। यह लेख परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए कैट 2024 परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करेगा।

आईआईएम कलकत्ता द्वारा कैट 2024 एडमिट कार्ड 5 नवंबर को जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार अभी तक इसे डाउनलोड नहीं कर पाए हैं, वे इसे जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in से डाउनलोड कर लें।

कैट परीक्षा 2024 120 मिनट तक चलेगी। कैट 2024 प्रश्न पत्र में 3 खंड शामिल होंगे। वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (वीएआरसी), डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (डीआईएलआर), और क्वांटेटिव एबिलिटी (क्यूए)।

CAT 2024 Exam Timings: कैट 2024 परीक्षा समय

कैट 2024 परीक्षा की पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक और तीसरी पाली शाम 4:30 बजे से 6:30 बजे तक होगी। कैट 2024 परीक्षा 3 सेक्शन में आयोजित की जाएगी।

उम्मीदवार कैट 2024 एडमिट कार्ड से अपने परीक्षा शहर, केंद्र और स्लॉट का विवरण पहले ही देख सकते हैं। कैट एग्जाम 2024 आईआईएम कलकत्ता द्वारा 170 शहरों में 350 से अधिक केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा।

Also readCAT 2024 Preparation Tips: अंतिम समय में कैट परीक्षा की तैयारी कैसे करें? आईआईएम के लिए आवश्यक स्कोर जानें

CAT Admit Card 2024: कैट एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से कैट एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, कैट 2024 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • पोर्टल पर आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • CAT Admit Card 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • दर्ज विवरण की जांच करें और प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।

Also readCAT 2024 Dress Code: कैट परीक्षा के लिए ड्रेस कोड क्या होगा? जानें एग्जाम गाइडलाइंस, जरूरी दस्तावेज

CAT Exam Date 2024: परीक्षा केंद्र पर जरूरी दस्तावेज

कैट परीक्षा केंद्रों पर एडमिट कार्ड की डिजिटल कॉपी मान्य नहीं होगी। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसके दो प्रिंटआउट लेने होंगे। एडमिट कार्ड पर परीक्षा से संबंधित निर्देश होंगे, जिन्हें परीक्षा के दिन ध्यान से पढ़ना चाहिए और उनका पालन करना चाहिए।

इसके अलावा, परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस) लाना अनिवार्य है। कैट के नतीजे जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह तक आने की उम्मीद है।

आईआईएम कलकत्ता द्वारा कैट 2024 का आयोजन कल यानी 24 नवंबर को किया जाएगा। कैट 2024 परीक्षा दिशानिर्देश, परीक्षा समय, अंतिम समय की तैयारी टिप्स, कटऑफ से संबंधित सभी अपडेट के लिए इस वेबसाइट पर बने रहें।

November 23, 2024 | 11:00 PM IST

CAT Exam 2024 Live: कैट एडमिट कार्ड

कैट हॉल टिकट 2024 पर एक हालिया तस्वीर चिपकानी होगी। एडमिट कार्ड पर चिपकाई गई तस्वीर वही होनी चाहिए जो कैट 2024 आवेदन पत्र पर अपलोड की गई थी।


November 23, 2024 | 10:42 PM IST

CAT Exam 2024 Live: परीक्षा में तीन खंड होंगे

कैट परीक्षा प्रत्येक 2 घंटे की होगी, जिसमें सेक्शनवाइज समय सीमा 40 मिनट होगी। CAT 2024 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, तीन खंड होंगे - VARC, DILR और मात्रात्मक योग्यता।


November 23, 2024 | 10:27 PM IST

CAT 2024: देशभर के 170 शहरों में परीक्षा

आईआईएम कलकत्ता आज यानी रविवार को देशभर के 170 शहरों में CAT 2024 परीक्षा आयोजित करेगा। कैट परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में लगभग 400 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। पंजीकृत उम्मीदवारों को अपने कैट 2024 एडमिट कार्ड में उल्लिखित कैट परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।


November 23, 2024 | 09:58 PM IST

CAT 2024: मार्किंग स्कीम

आईआईएम कैट 2024 परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर पर 3 अंक दिए जाते हैं, जबकि गलत उत्तर के लिए -1 अंक की कटौती की जाएगी। बिना प्रयास किए गए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिए जाएंगे या काटे नहीं जाएंगे। इसके साथ ही एमसीक्यू के अलावा अन्य प्रश्नों के सही उत्तर के लिए 3 अंक निर्धारित हैं। गलत उत्तर या कोई प्रयास न करने पर कोई अंक नहीं दिया जाएगा।


November 23, 2024 | 09:27 PM IST

CAT Exam 2024 Live: परीक्षा तिथि, रिजल्ट

CAT 2024 24 नवंबर को आयोजित किया जाएगा और CAT 2024 का परिणाम दिसंबर के अंत या जनवरी की शुरुआत में आने की उम्मीद है


November 23, 2024 | 08:42 PM IST

CAT Exam 2024 Live: कैट परीक्षा पाली

कैट 2024 की पहली पाली सुबह 8:30 बजे शुरू होगी और 10:30 बजे तक चलेगी, दूसरी पाली दोपहर के सत्र में 12:30 बजे से 2:30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। CAT 2024 का आखिरी और तीसरा सत्र शाम 4:30 बजे शुरू होगा और शाम 6:30 बजे समाप्त होगा।

November 23, 2024 | 08:18 PM IST

CAT Exam 2024 Live: कैट 2024 परीक्षा एडमिट कार्ड

भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कलकत्ता रविवार, 24 नवंबर को तीन पालियों में CAT 2024 परीक्षा आयोजित करेगा। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर उल्लिखित रिपोर्टिंग समय और सत्र के आधार पर कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा।

November 23, 2024 | 07:41 PM IST

CAT Exam 2024 Live: कैट 2024 परीक्षा

कैट 2024 स्कोर वाले उम्मीदवारों को भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम) और अन्य भाग लेने वाले कॉलेजों में स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण करने की अनुमति दी जाएगी।

November 23, 2024 | 07:10 PM IST

CAT Exam 2024 Live: कैट 2024 परीक्षा पाली

आईआईएम लखनऊ की एमबीए चयन प्रक्रिया में कैट 2024 स्कोर, एआरएस और एक व्यक्तिगत साक्षात्कार (पीआई) शामिल है। कैट 2024 परीक्षा तीन पालियों में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक और तीसरी पाली शाम 4:30 से 6:30 बजे तक होगी।

November 23, 2024 | 06:22 PM IST

CAT Exam 2024 Live: कैट 2024 परीक्षा

भारतीय प्रबंधन संस्थान कलकत्ता (IIM कलकत्ता) शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए अपने स्नातकोत्तर कार्यक्रमों (PGP) में प्रवेश के लिए 24 नवंबर को कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 आयोजित करेगा। आईआईएम लखनऊ ने 2025 के लिए एमबीए प्रवेश आवश्यकताओं की घोषणा की है।

November 23, 2024 | 05:33 PM IST

CAT Exam 2024 Live: कैट परीक्षा में प्रतिबंधित वस्तुएं

  • मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस और घड़ियां जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट।
  • आभूषण या धातु युक्त वस्तुएं।
  • मोटे तलवे वाले जूते और बड़े बटन वाले परिधान।

November 23, 2024 | 04:52 PM IST

CAT Exam 2024 Live: कैट स्कोर

कैट भारत में एक प्रमुख एमबीए प्रवेश परीक्षा है, जिसे 100 से अधिक संस्थानों द्वारा मान्यता प्राप्त है, जिनमें आईआईएम, एफएमएस दिल्ली, एसपीजेआईएमआर मुंबई और आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान शामिल हैं। शीर्ष कॉलेजों को आम तौर पर 90-100 प्रतिशत सीमा में कैट स्कोर की आवश्यकता होती है।


November 23, 2024 | 04:06 PM IST

CAT Exam 2024 Live Updates: पीडबल्यूडी उम्मीदवारों को मिलेगा अतिरिक्त समय

सभी दिव्यांग उम्मीदवारों (चाहे स्क्राइब के साथ हों या बिना स्क्राइब के) को प्रत्येक सेक्शन के लिए 13 मिनट का अतिरिक्त (CAT Exam 2024) समय मिलेगा।

November 23, 2024 | 03:35 PM IST

CAT Exam 2024 Live: एडमिट कार्ड डिटेल

कॉमन एडमिशन टेस्ट प्रवेश पत्र, जो पहले से ही iimcat.ac.in पर उपलब्ध है, परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करना अनिवार्य है। प्रत्येक प्रवेश पत्र में आपका नाम, आवेदन संख्या, परीक्षा का दिन और तारीख, रिपोर्टिंग समय, गेट बंद होना, परीक्षा सत्र और केंद्र विवरण जैसी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होती है।

November 23, 2024 | 03:14 PM IST

CAT Exam 2024 Live: कैट 2024 परीक्षा कल

कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 परीक्षा कल यानी 24 नवंबर को निर्धारित है, जिसमें दो घंटे की परीक्षा तीन सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहला सत्र सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरा सत्र दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक और तीसरा सत्र शाम 4:30 बजे से 6:30 बजे तक होगा।


November 23, 2024 | 02:09 PM IST

CAT 2024 Cutoff: पिछले साल की कट-ऑफ

अभ्यर्थी नीचे शीर्ष आईआईएम के पिछले वर्ष के कैट कट-ऑफ (CAT 2024 Cutoff) पर नजर डाल सकते हैं-

आईआईएम का नाम

कैट कट-ऑफ 2023

आईआईएम अहमदाबाद

85

आईआईएम बैंगलोर

85

आईआईएम कलकत्ता

85

आईआईएम लखनऊ

90

आईआईएम इंदौर

90

आईआईएम कोझिकोड

85

आईआईएम अमृतसर

90

आईआईएम नागपुर

85

आईआईएम संबलपुर

93

आईआईएम त्रिची

93

आईआईएम रायपुर

93

आईआईएम रांची

90

November 23, 2024 | 01:41 PM IST

CAT 2024 Exam Date: करोड़ों का प्लेसमेंट देने वाली एमबीए कॉलेज

आईआईएम कलकत्ता 24 नवंबर को कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2024) आयोजित करने जा (CAT 2024 Exam Date) रहा है। कुछ ऐसे एमबीए कॉलेज हैं जहां से पढ़ाई करने के बाद छात्रों को करोड़ों रुपए के प्लेसमेंट के अवसर मिलते हैं। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।


ये भी पढ़ें:- CAT 2024: कौन से एमबीए कॉलेज देते हैं करोड़ों का प्लेसमेंट? जानें प्रवेश मानदंड और पिछले साल की कट-ऑफ

November 23, 2024 | 01:19 PM IST

CAT 2024 Reservations: आरक्षण मानदंड

आधिकारिक सूचना के अनुसार, 27% सीटें “गैर-क्रीमी” लेयर (एनसी-ओबीसी) से संबंधित अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। अनुसूचित जाति (एससी) के लिए 15%, अनुसूचित जनजाति (एसटी) के उम्मीदवारों के लिए 7.5%, ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों के लिए 10% तक और बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के लिए 5% सीटें आरक्षित हैं।

ये भी पढ़ें:- CAT 2024: कॉमन एडमिशन टेस्ट 24 नवंबर को, चयन प्रक्रिया और पर्सेंटाइल कट-ऑफ जानें

November 23, 2024 | 01:01 PM IST

CAT 2024 Preparation Tips: अंतिम क्षण की तैयारी के लिए सुझाव

उम्मीदवार नीचे दिए गए सुझावों की मदद से कैट परीक्षा 2024 के लिए अपनी एक महीने (CAT 2024 Preparation Tips) की तैयारी की योजना बना सकते हैं-

  • कैट 2024 परीक्षा के तीनों सेक्शन के लिए हर दिन 2-3 प्रैक्टिस सेट हल करें। नियमित अभ्यास से आपकी सटीकता और गति में सुधार होगा।
  • प्रत्येक अनुभाग में महत्वपूर्ण विषयों की पहचान करें और उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करें।
  • मॉक टेस्ट देकर परीक्षा की स्थिति का अनुभव करें। आप सभी अनुभागों में कुशलतापूर्वक प्रश्नों का उत्तर देने के लिए एक रणनीति विकसित करने में सक्षम होंगे।
  • वीएआरसी के लिए विभिन्न स्रोतों से प्रतिदिन अध्ययन करें। साथ ही, मौखिक तर्क प्रश्नों के लिए महत्वपूर्ण शब्दावली और वाक्यांशों को याद करें।
  • क्यूए और डीआईएलआर में गणना के लिए मानसिक गणित तकनीक और शॉर्टकट तरीके अपनाएं। इससे आपकी गति और सटीकता बढ़ेगी।
  • प्रत्येक अभ्यास सत्र या मॉक टेस्ट के बाद अपनी गलतियों का विश्लेषण करें। इससे आपको अपने कमजोर क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी।

November 23, 2024 | 12:48 PM IST

CAT 2024 Exam Date Live Updates: 170+ शहरों में परीक्षा

कैट 2024 परीक्षा देश भर के 170+ शहरों में आयोजित की जाएगी। आईआईएम कलकत्ता द्वारा कैट एडमिट कार्ड 2024 5 नवंबर को जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार iimcat.ac.in के माध्यम से कैट एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।

November 23, 2024 | 12:28 PM IST

CAT 2024 Exam Date: कल 24 नवंबर को होगी परीक्षा

कैट 2024 परीक्षा 24 नवंबर को 3 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। कैट 2024 की पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

November 23, 2024 | 12:04 PM IST

FMS Delhi Cutoff: एफएमएस दिल्ली के लिए कटऑफ

योग्य उम्मीदवार कैट 2024 कटऑफ के आधार पर एफएमएस दिल्ली के एमबीए प्रोग्राम (cat 2024 date) के लिए आवेदन कर सकते हैं। कटऑफ पास करने वाले उम्मीदवारों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

एफएमएस दिल्ली श्रेणीवार कटऑफसमग्र स्कोर

जनरल

48 - 57

एससी

27 - 34

एसटी

21 - 26

ओबीसी

33 - 40

ईडबल्यूएस

35 - 42

पीडबल्यूडी

20 - 23

November 23, 2024 | 11:43 AM IST

FMS MBA Admission 2025: कैट स्कोर से मिलेगा एडमिशन

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के प्रबंधन अध्ययन संकाय (एफएमएस) 2025-2027 बैच के लिए एमबीए कार्यक्रमों में कैट स्कोर (FMS MBA Admission 2025) के माध्यम से प्रवेश प्रदान करेगा।


ये भी पढ़ें:- FMS MBA Admission 2025: एफएमएस दिल्ली में कैट स्कोर से मिलेगा एडमिशन, जानें शुल्क, कोर्स, कटऑफ

November 23, 2024 | 11:29 AM IST

CAT 2024 Mock Test: मॉक टेस्ट का करें प्रयास

आईआईएम कलकत्ता ने परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार के लिए कैट मॉक टेस्ट 2024 उपलब्ध कराया है। कैट पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न जानने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक कैट 2024 मॉक टेस्ट का प्रयास करना चाहिए।

November 23, 2024 | 11:06 AM IST

CAT Exam 2024 Live Updates: आईआईएम बैंगलोर प्रवेश नीति

आईआईएम बैंगलोर प्रवेश नीति 2025 की घोषणा कर दी गई है और कैट स्कोर के वेटेज में कोई बदलाव (CAT 2024 Exam Date) नहीं किया गया है।

November 23, 2024 | 10:56 AM IST

CAT Exam 2024 Live Updates: कैट 2024 परीक्षा की अवधि

कैट परीक्षा 2024 की अवधि 120 मिनट है। कैट 2024 प्रश्नपत्र में 3 खंड होते (CAT 2024 Mock Tests) हैं। वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (वीएआरसी), डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (डीआईएलआर), और क्वांटिटेटिव एबिलिटी (क्यूए)।

November 23, 2024 | 10:33 AM IST

CAT 2024 Exam Guidelines: परीक्षा दिशानिर्देश

कैट 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर नियमों का पालन करना होगा। साथ ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए जरूरी दस्तावेज दिखाने होंगे। इन सबके लिए आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

  • आवेदकों को कैट एडमिट कार्ड और फोटो आईडी प्रूफ के साथ परीक्षा केंद्र पर जाना होगा।
  • परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए स्व-घोषणा पत्र भी एक आवश्यक दस्तावेज है।
  • कैट 2024 परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले एग्जाम सेंटर देखने के लिए जाएं।
  • कैट एडमिट कार्ड 2024 में दी गई रिपोर्टिंग टाइम पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।
  • बैठने की व्यवस्था की जांच करें और परीक्षा समाप्त होने तक अपनी सीट न छोड़ें।
  • यदि किसी को शौचालय जाना है तो सीट पर बैठने से पहले ही चले जाएं।
  • एग्जाम के दौरान दी गई स्क्रैच शीट पर ही रफ वर्क करें।
  • परीक्षा कक्ष से बाहर निकलते समय निरीक्षक द्वारा उपलब्ध कराई गई रफ शीट जमा करनी होगी।
  • अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में निरीक्षकों की बात माननी चाहिए।
  • कैलकुलेटर, घड़ी, फोन कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तु एग्जाम रूम में न लें जाएं।

November 23, 2024 | 10:14 AM IST

CAT 2024 Admit Card: क्या CAT प्रवेश पत्र जारी हो गया है?

आईआईएम कलकत्ता ने 5 नवंबर को कैट 2024 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। छात्र अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का (CAT 2024 Admit Card) उपयोग करके इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- CAT Admit Card 2024: कैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड iimcat.ac.in पर जारी, 24 नवंबर को 3 शिफ्ट में एग्जाम

November 23, 2024 | 09:54 AM IST

CAT Exam 2024 Live Updates: कैट 2024 परीक्षा कल

भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) कलकत्ता द्वारा कैट 2024 परीक्षा कल यानी 24 नवंबर को आयोजित की जाएगी। आईआईएम कलकत्ता ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही (CAT Exam 2024) जारी कर दिया है।

November 23, 2024 | 09:42 AM IST

CAT 2024 Things to Carry: आवश्यक दस्तावेज

उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसके दो प्रिंटआउट लेने होंगे। साथ ही, उम्मीदवारों को एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस) लाना (cat exam syllabus) होगा।

November 23, 2024 | 09:26 AM IST

CAT 2024 Dress Code: कैट परीक्षा के ड्रेस कोड

कैट 2024 परीक्षा के दिन ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य है। सभी उम्मीदवारों को ड्रेस कोड नियमों का पालन करना होगा। जो उम्मीदवार इसका पालन नहीं करेंगे उन्हें परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • मोटे तलवों वाले जूते और बड़े बटन वाले कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है।
  • जेब वाले कपड़े (शर्ट, टी-शर्ट, ट्राउजर आदि) प्रतिबंधित हैं।
  • बिना जेब वाले कपड़े पहनना अनिवार्य है।
  • झुमके, नोज पिन, हार, चूड़ियां, पायल या किसी भी धातु के आभूषण सख्त वर्जित हैं।
  • परीक्षा हॉल में कोई भी धातु का सामान लेकर जाना मना है।
  • भारी मेकअप, मेहंदी और टैटू निषिद्ध हैं।
  • महिला उम्मीदवारों को साधारण लुक के साथ परीक्षा में शामिल होना होगा।
  • लड़कियों को साधारण हेयर स्टाइल रखना अनिवार्य है, जैसे पोनीटेल या चोटी।
  • लड़कों को उसी लुक में परीक्षा देना होगा जैसा उन्होंने फॉर्म में फोटो अपलोड करते समय रखा था।
  • पुरुष उम्मीदवारों को ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जो सरल और आरामदायक हों।
  • कई जेबों वाली पैंट, शर्ट पहनने से बचें, वे आपको उन्हें उतारने के लिए कह सकते हैं।

November 23, 2024 | 09:14 AM IST

CAT Exam 2024 Live Updates: पीडबल्यूडी उम्मीदवारों के लिए निर्देश

पीडबल्यूडी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर स्क्राइब हलफनामा ले जाना अनिवार्य है, यदि वे स्क्राइब के साथ परीक्षा (CAT Exam Pattern 2024) दे रहे हैं।


ये भी पढ़ें:- CAT 2024: कैट परीक्षा की कैसे करें तैयारी? मैनेजमेंट अभ्यर्थी पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न जांचें

November 23, 2024 | 09:05 AM IST

CAT Exam 2024 Live Updates: पीडबल्यूडी उम्मीदवारों को मिलेगा अतिरिक्त समय

सभी दिव्यांग उम्मीदवारों (चाहे स्क्राइब के साथ हों या बिना स्क्राइब के) को प्रत्येक सेक्शन के लिए 13 मिनट का अतिरिक्त (CAT Exam 2024) समय मिलेगा।

November 23, 2024 | 08:54 AM IST

CAT Admit Card 2024 Live Updates: डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग

डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग सेक्शन में 20 प्रश्न होंगे। इनमें से 10 प्रश्न डेटा इंटरप्रिटेशन से और 10 प्रश्न लॉजिकल रीजनिंग से होंगे। डेटा इंटरप्रिटेशन में आमतौर पर बार ग्राफ, पाई चार्ट, वेन डायग्राम और लाइन ग्राफ पर आधारित (CAT Previous Year Paper) प्रश्न शामिल होते हैं।


ये भी पढ़ें:- CAT 2024: 24 नवंबर को कैट परीक्षा; जानें अंतिम समय में अधिकतम अंक पाने के लिए जरूरी टिप्स और टॉपिक्स 

November 23, 2024 | 08:41 AM IST

CAT Admit Card 2024 Live Updates: प्रवेश पत्र विवरण

उम्मीदवार कैट 2024 एडमिट कार्ड से अपने परीक्षा शहर, केंद्र और स्लॉट का विवरण पहले ही देख सकते हैं। कैट एग्जाम 2024 आईआईएम कलकत्ता द्वारा 170 शहरों में 350 से अधिक केंद्रों पर आयोजित (iimcat.ac.in 2024) किया जाएगा।

November 23, 2024 | 08:32 AM IST

CAT Admit Card 2024 Live Updates: प्रश्न पत्र में 3 खंड शामिल

कैट 2024 प्रश्न पत्र में 3 खंड शामिल (CAT Previous Year Question Paper) होंगे। वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (वीएआरसी), डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (डीआईएलआर), और क्वांटेटिव एबिलिटी (क्यूए)।

November 23, 2024 | 08:21 AM IST

CAT 2024 Preparation Tips: अंतिम क्षण की तैयारी के लिए सुझाव

उम्मीदवार नीचे दिए गए सुझावों की मदद से कैट परीक्षा 2024 के लिए अपनी एक महीने की तैयारी की योजना बना सकते हैं-

  • कैट 2024 परीक्षा के तीनों सेक्शन के लिए हर दिन 2-3 प्रैक्टिस सेट हल करें। नियमित अभ्यास से आपकी सटीकता और गति में सुधार होगा।
  • प्रत्येक अनुभाग में महत्वपूर्ण विषयों की पहचान करें और उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करें।
  • मॉक टेस्ट देकर परीक्षा की स्थिति का अनुभव करें। आप सभी अनुभागों में कुशलतापूर्वक प्रश्नों का उत्तर देने के लिए एक रणनीति विकसित करने में सक्षम होंगे।
  • वीएआरसी के लिए विभिन्न स्रोतों से प्रतिदिन अध्ययन करें। साथ ही, मौखिक तर्क प्रश्नों के लिए महत्वपूर्ण शब्दावली और वाक्यांशों को याद करें।
  • क्यूए और डीआईएलआर में गणना के लिए मानसिक गणित तकनीक और शॉर्टकट तरीके अपनाएं। इससे आपकी गति और सटीकता बढ़ेगी।
  • प्रत्येक अभ्यास सत्र या मॉक टेस्ट के बाद अपनी गलतियों का विश्लेषण करें। इससे आपको अपने कमजोर क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी।

November 23, 2024 | 08:12 AM IST

CAT 2024 Official Website: कैट आधिकारिक वेबसाइट

कैट 2024 की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in है। इससे पहले आवेदन के बीच बीच, फर्जी वेबसाइट को लेकर भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) कलकत्ता की ओर से नोटिस जारी किया गया था।


ये भी पढ़ें:- CAT 2024: फर्जी वेबसाइट को लेकर कैट की चेतावनी, जानिए किस वेबसाइट पर मिलेंगे जरूरी निर्देश

November 23, 2024 | 08:07 AM IST

CAT 2024 Mock Test: मॉक टेस्ट का करें प्रयास

उम्मीदवार कैट 2024 एडमिट कार्ड से अपने परीक्षा शहर, केंद्र और स्लॉट का विवरण पहले ही देख सकते हैं। कैट एग्जाम 2024 आईआईएम कलकत्ता द्वारा 170 शहरों में 350 से अधिक केंद्रों पर 3 शिफ्टों में आयोजित (CAT 2024 Mock Test) किया जाएगा।


ये भी पढ़ें:- CAT 2024 Mock Test Link: कैट मॉक टेस्ट लिंक iimcat.ac.in पर सक्रिय, परीक्षा तिथि, शिफ्ट टाइमिंग 

November 23, 2024 | 07:59 AM IST

​CAT Admit Card 2024 Live Updates: लॉगिन क्रेडेंशियल

CAT Admit Card 2024 डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, कैट परीक्षा 24 नवंबर को 3 पालियों में आयोजित की जाएगी।


ये भी पढ़ें:- CAT Admit Card 2024: कैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड iimcat.ac.in पर जारी, 24 नवंबर को 3 शिफ्ट में एग्जाम

November 23, 2024 | 07:54 AM IST

CAT Exam 2024 Live Updates: कैट 2024 एग्जाम टाइम

कैट 2024 परीक्षा की पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक और तीसरी पाली शाम 4:30 बजे से 6:30 बजे (CAT 2024 Exam Timings) तक होगी।

November 23, 2024 | 07:49 AM IST

CAT Exam 2024 Live Updates: 170 से अधिक शहरों में एग्जाम

कैट स्कोर 21 आईआईएम और अन्य प्रमुख एमबीए कॉलेजों में प्रवेश के लिए मान्य है। कैट 2024 परीक्षा देश भर के 170 से अधिक शहरों में ऑनलाइन मोड में आयोजित (cat exam date 2024) की जाएगी।

November 23, 2024 | 07:42 AM IST

CAT Exam 2024 Live Updates: कैट 2024 परीक्षा 3 सेक्शन में

कैट 2024 परीक्षा 3 सेक्शन में आयोजित की जाएगी। कैट स्कोर 21 आईआईएम और अन्य प्रमुख एमबीए कॉलेजों में प्रवेश के लिए मान्य है। कैट 2024 परीक्षा देश भर के 170 से अधिक शहरों में ऑनलाइन मोड में (CAT Exam 2024) आयोजित की जाएगी।

November 23, 2024 | 07:41 AM IST

CAT Admit Card 2024: कैट एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से कैट एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, कैट 2024 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • पोर्टल पर आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • CAT Admit Card 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • दर्ज विवरण की जांच करें और प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।

November 23, 2024 | 07:41 AM IST

CAT Exam 2024 Live Updates: कैट 2024 परीक्षा कल

भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) कलकत्ता द्वारा कैट 2024 परीक्षा कल यानी 24 नवंबर को आयोजित की जाएगी। आईआईएम कलकत्ता ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही (CAT Exam 2024) जारी कर दिया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications