CAT Exam 2024: आईआईएम और आईआईटी एमबीए के लिए किसे चुनें? जानें विस्तृत विश्लेषण, प्लेसमेंट, सैलरी पैकेज

देश में फिलहाल 21 भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) और 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) हैं। 23 आईआईटी में से केवल 7 ही प्रबंधन कार्यक्रम प्रदान करते हैं।

कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2024 का आयोजन 24 नवंबर को आईआईएम कलकत्ता द्वारा किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2024 का आयोजन 24 नवंबर को आईआईएम कलकत्ता द्वारा किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | November 22, 2024 | 03:46 PM IST

नई दिल्ली: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 का आयोजन 24 नवंबर को आईआईएम कलकत्ता द्वारा किया जाएगा। CAT 2024 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि एमबीए के लिए शीर्ष आईआईएम या आईआईटी में से किसे चुनें? दोनों ही संस्थान विश्व स्तरीय शिक्षा, बेहतरीन प्लेसमेंट और अनूठे अवसर प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध हैं। इस लेख में दोनों के बीच प्रमुख विशेषताओं, प्लेसमेंट रिपोर्ट और वेतन पैकेजों के तुलनात्मक विश्लेषण को शामिल किया गया है।

जहां आईआईएम प्रबंधन शिक्षा में विशेषज्ञता का वादा करते हैं, वहीं आईआईटी अपनी तकनीकी दक्षता और उभरते व्यावसायिक रुझानों के साथ उत्कृष्ट एमबीए कार्यक्रम प्रदान करते हैं। तो सवाल उठता है कि एमबीए के लिए कौन बेहतर है?

बता दें कि आईआईएम चयन प्रक्रिया के समय स्नातक कॉलेज को प्राथमिकता नहीं देते हैं। इसका मतलब यह है कि टियर-3 कॉलेज से पढ़ने वाले उम्मीदवार के पास आईआईएम में दाखिला लेने के लिए आईआईटी के छात्र जितना ही मौका होता है।

आईआईएम बनाम आईआईटी एमबीए: टॉप संस्थान

भारत में प्रबंधन शिक्षा की शुरुआत 1961 में आईआईएम कलकत्ता और आईआईएम अहमदाबाद की स्थापना के साथ हुई। वर्तमान में देश में 21 आईआईएम हैं। वहीं आईआईटी की बात करें तो वर्तमान में देश में 23 आईआईटी संस्थान हैं।

पहला आईआईटी खड़गपुर में 1951 में स्थापित किया गया था, 23 आईआईटी में से केवल 7 ही प्रबंधन कार्यक्रम प्रदान करते हैं। प्रबंधन कार्यक्रमों के लिए एनआईआरएएफ रैंकिंग में शीर्ष आईआईएम और आईआईटी संस्थान हैं-

टॉप आईआईएम एमबीए के लिएएनआईआरएएफ रैंकिंगटॉप आईआईटी एमबीए के लिएएनआईआरएएफ रैंकिंग
भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद1भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली4
भारतीय प्रबंधन संस्थान बैंगलोर2भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे10
भारतीय प्रबंधन संस्थान कोझीकोड3भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास16
भारतीय प्रबंधन संस्थान कलकत्ता5भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की18
भारतीय प्रबंधन संस्थान मुंबई6भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर19

Also readCAT Exam 2024: कैट स्कोर से एमबीए कोर्स में प्रवेश देने वाले टॉप संस्थान; शुल्क और चयन प्रक्रिया जानें

आईआईएम बनाम आईआईटी एमबीए: पात्रता मानदंड, फीस

आईआईएम और आईआईटी में एमबीए प्रोग्राम अपने बेहतरीन पाठ्यक्रम, अनुभवी फैकल्टी के लिए प्रसिद्ध हैं। आईआईएम एक्जीक्यूटिव एमबीए, पीजीपीएम और ऑनलाइन एमबीए जैसे प्रोग्राम (आईआईएम बनाम आईआईटी एमबीए) ऑफर करते हैं।

आईआईटी अपने तकनीकी आधार के साथ-साथ एमबीए, बिजनेस एनालिटिक्स और टेलीकॉम जैसे पाठ्यक्रम भी प्रदान करते हैं। नीचे दी गई तालिका आईआईएम और आईआईटी एमबीए के पाठ्यक्रमों और फीस में अंतर दर्शाती है।

विशेषताएं

आईआईएमआईआईटी

पात्रता मापदंड

उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री होनी चाहिए।

उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में स्नातक डिग्री होनी चाहिए।

प्रवेश परीक्षा

CAT, GMAT, GRE

CAT

विशेषज्ञताएं

वित्त, मार्केटिंग, बिजनेस ऑपरेशन्स और एचआरएम।

टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट, टेलीकॉम, इंफॉर्मेशन सिस्टम्स, मार्केटिंग और ऑपरेशन्स मैनेजमेंट।

कोर्स फीस

₹13 लाख से ₹27 लाख

₹5 लाख से ₹10 लाख

Also readCAT 2024: कौन से एमबीए कॉलेज देते हैं करोड़ों का प्लेसमेंट? जानें प्रवेश मानदंड और पिछले साल की कट-ऑफ

आईआईएम बनाम आईआईटी एमबीए: प्लेसमेंट, सैलरी पैकेज

आईआईएम और आईआईटी ने 2024 में बेहतरीन प्लेसमेंट दिया। आईआईएम में प्लेसमेंट 3 चरणों में होता है। समर प्लेसमेंट, लैटरल प्लेसमेंट और फाइनल प्लेसमेंट। इस साल आईआईएम में अधिकतम सैलरी 58 लाख रुपये और औसत सैलरी 31 लाख रुपये रही।

दूसरी तरफ़, आईआईटी भी प्लेसमेंट में पीछे नहीं हैं। आईआईटी दिल्ली के मैनेजमेंट डिपार्टमेंट का प्लेसमेंट रिकॉर्ड बेहतरीन है। टॉप आईआईटी में औसत सैलरी 20-25 लाख रुपये और नए आईआईटी में औसत सैलरी 10-20 लाख रुपये सालाना है।

टॉप आईआईएमआईआईएम एमबीए औसत पैकेज
टॉप आईआईटीआईआईटी एमबीए औसत पैकेज
आईआईएम अहमदाबाद
26 लाख रुपये
आईआईटी दिल्ली
26 लाख रुपये
आईआईएम बैंगलोर
26 लाख रुपये
आईआईटी बॉम्बे
28.88 लाख रुपये
आईआईएम कलकत्ता
24 लाख रुपये
आईआईटी खड़गपुर
22 लाख रूपये
आईआईएम लखनऊ
22 लाख रुपयेआईआईटी मद्रास20 लाख रुपये
आईआईएम कोझीकोड
22 लाख रुपयेआईआईटी रुड़की
18.5 लाख रुपये

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications