CAT Exam 2024: कैट स्कोर से एमबीए कोर्स में प्रवेश देने वाले टॉप संस्थान; शुल्क और चयन प्रक्रिया जानें
आईआईएम लखनऊ, आईआईएम इंदौर, आईआईएम रोहतक, आईआईटी दिल्ली और एमडीआई गुरुग्राम अपने एमबीए प्रोग्राम में CAT स्कोर के माध्यम से प्रवेश देता है।
नई दिल्ली: कॉमन एडिमिशन टेस्ट (CAT) मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) प्रोग्राम में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। कैट स्कोर के माध्यम से देश के आईआईएम और शीर्ष बी-स्कूल अपने एमबीए कार्यक्रमों में उम्मीदवारों को दाखिला देते हैं। आईआईएम के स्नातकोत्तर प्रबंधन कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए कैट स्कोर कार्ड अनिवार्य है। भारत में लगभग 1000 से अधिक एमबीए कॉलेज और सभी 21 आईआईएम कैट स्कोर स्वीकार करते हैं।
देश के शीर्ष एमबीए संस्थानों में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) का नाम भी शामिल है। इनमें आईआईएम लखनऊ, आईआईएम इंदौर, आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम रोहतक, आईआईएम मुंबई (पूर्व में NITIE), आईआईएम रायपुर, आईआईएम उदयपुर, आईआईएम बैंगलोर, आईआईएम कलकत्ता और आईआईएम रांची सहित अन्य IIMs हैं। इसके अलावा, बी-स्कूलों में एमडीआई गुरुग्राम, एफएमएस दिल्ली, एसपीजेआईएमआर मुंबई और आईआईटी दिल्ली सहित अन्य IITs व कॉलेज हैं। इन संस्थानों में कैंडिडेट अच्छा कैट स्कोर हासिल करके एमबीए प्रोग्राम में दाखिला ले सकते हैं।
1) IIM Lucknow (आईआईएम लखनऊ) : कोर्स, फीस, एलिजिबिलिटी एंड प्लेसमेंट
- कोर्स - भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनऊ के पाठ्यक्रमों में एमबीए और पीएचडी कार्यक्रम शामिल हैं। IIM लखनऊ में CAT परीक्षा स्कोर के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाता है।
- फीस - आईआईएम लखनऊ में एमबीए की कुल फीस 16 महीने से 2 साल के लिए 14.5 लाख रुपये से 20.75 लाख के बीच है।
- प्लेसमेंट - आईआईएम लखनऊ प्लेसमेंट 2024 रिपोर्ट के अनुसार, आईआईएम लखनऊ का औसत पैकेज 30 लाख रुपये प्रति वर्ष था, जबकि आईआईएम लखनऊ का उच्चतम पैकेज 1.23 करोड़ रुपये (अंतरराष्ट्रीय) और 65 लाख रुपये प्रति वर्ष (घरेलू) था।
- एलिजिबिलिटी- न्यूनतम 50% अंकों (आरक्षित वर्ग के लिए 45%) के साथ स्नातक की डिग्री और कैट परीक्षा में सफल कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं।
2) IIM Indore (आईआईएम इंदौर) : कोर्स, फीस, एलिजिबिलिटी एंड प्लेसमेंट
- कोर्स - भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर में एमबीए, इंटीग्रेटेड एमबीए, पीजीपीएक्स और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है। आईआईएम इंदौर में मैनेजमेंट और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेटिव प्रोग्राम में प्रवेश कैट/ जीआरई/ जीमैट/ गेट/ यूजीसी-जेआरएफ स्कोर के आधार पर दिया जाता है।
- फीस - आईआईएम इंदौर में MBA की ट्यूशन फीस पूरे कोर्स की अवधि के लिए 17.3 लाख रुपये से 35 लाख रुपये के बीच है।
- एलिजिबिलिटी - न्यूनतम 50% अंकों (आरक्षित वर्ग के मामले में 45%) के साथ स्नातक की डिग्री और कैट स्कोर के साथ आवेदन कर सकते हैं।
- प्लेसमेंट - वर्ष 2024 में IIM इंदौर का उच्चतम पैकेज 1 करोड़ रुपये प्रति वर्ष था। IIM इंदौर समर प्लेसमेंट 2024 के लिए दिया जाने वाला उच्चतम स्टाइपेंड 6.6 LPA था। IIM इंदौर का औसत पैकेज 2024 में 37 LPA था।
Also readCAT 2024 Preparation Tips: अंतिम समय में कैट परीक्षा की तैयारी कैसे करें? आईआईएम के लिए आवश्यक स्कोर जानें
3)IIM Rohtak (आईआईएम रोहतक) : कोर्स, फीस, एलिजिबिलिटी एंड प्लेसमेंट
- कोर्स - आईआईएम रोहतक के पाठ्यक्रम मैनेजमेंट और लॉ स्ट्रीम में पेश किए जाते हैं। IIM रोहतक के पाठ्यक्रमों में प्रमुख कार्यक्रम PGP/MBA है। IIM रोहतक MBA में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को CAT परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। फिर उन्हें प्रवेश सुरक्षित करने के लिए IIM रोहतक कट ऑफ को पूरा करना होगा।
- फीस - आईआईएम रोहतक में एमबीए/पीजीडीएम कार्यक्रम के लिए ट्यूशन फीस 17.7 लाख रुपये से 17.9 लाख रुपये के बीच है।
- एलिजिबिलिटी - न्यूनतम 60% अंक (एससी/एसटी/दिव्यांग के मामले में 55%) + कैट के साथ स्नातक की डिग्री। संस्थान एमबीए में प्रवेश के लिए व्यक्तिगत साक्षात्कार भी आयोजित करता है।
- प्लेसमेंट - आईआईएम रोहतक में सबसे अधिक पैकेज 48.25 लाख रुपये प्रति वर्ष और औसत पैकेज 17 लाख रुपये प्रति वर्ष दिया गया। वहीं, शीर्ष 50% छात्रों को 24.13 लाख रुपये प्रति वर्ष का औसत पैकेज मिला।
4) IIT Delhi (आईआईटी दिल्ली) : कोर्स, फीस, एलिजिबिलिटी एंड प्लेसमेंट
- कोर्स - आईआईटी दिल्ली 60 से अधिक कोर्स उपलब्ध कराता है, जिसमें B.Tech, B.Des, MS, M.Tech, Dual Degrees सहित अन्य कोर्स के साथ MBA भी शामिल है। एमबीए पाठ्यक्रम पूर्णकालिक और अंशकालिक मोड में पेश किए जाते हैं।
- फीस - आईआईटी दिल्ली में एमबीए कोर्स का कुल शुल्क 11.20 लाख रुपये से 12.10 लाख रुपये है।
- एलिजिबिलिटी - MBA में एडमिशन के लिए वैध CAT स्कोर जरूरी है। संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री और कैट स्कोर होना चाहिए।
- प्लेसमेंट - आईआईटी दिल्ली प्लेसमेंट 2023-24 के पहले चरण के दौरान छात्रों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) सहित लगभग 1050 जॉब ऑफर मिले। 2023 से आईआईटी दिल्ली प्लेसमेंट ऑफर की संख्या में 20% की वृद्धि हुई है। आईआईएम रोहतक में पीजीपी छात्रों को दिया जाने वाला औसत पैकेज और उच्चतम पैकेज क्रमशः 19.27 लाख रुपये प्रति वर्ष और 48.25 लाख रुपये प्रति वर्ष था।
5) MDI Gurgaon (एमडीआई गुरुग्राम) : कोर्स, फीस, एलिजिबिलिटी एंड प्लेसमेंट
- कोर्स - एमडीआई गुरुग्राम प्रबंधन और व्यवसाय प्रशासन स्ट्रीम में स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट स्तर के कार्यक्रम प्रदान करता है। एमडीआई गुरुग्राम के एमबीए प्रोग्राम में छात्र वैध कैट स्कोर के माध्यम से प्रवेश ले सकते हैं।
- फीस - MDI गुरुग्राम पाठ्यक्रमों के लिए वार्षिक शुल्क 3,22,667 रुपये से लेकर 24,70,000 रुपये तक है।
- पात्रता - कैट स्कोर के अलावा एमडीआई गुरुग्राम XAT, MAT स्कोर भी स्वीकार करता है।
- प्लेसमेंट - MDI गुरुग्राम प्लेसमेंट में उच्चतम वेतन पैकेज 60 LPA था। वहीं, औसत वेतन पैकेज 26.13 लाख रुपये प्रति वर्ष तथा शीर्ष 10% का औसत वेतन 43.02 लाख प्रति वर्ष रहा।
- अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।