Trusted Source Image

NTPC Answer Key 2025: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 आंसर की rrbcdg.gov.in पर कल होगी जारी, आपत्तियां दर्ज कराएं

Abhay Pratap Singh | June 30, 2025 | 10:34 PM IST | 1 min read

आरआरबी एनटीपीसी प्रोविजनल आंसर की 2025 पर उम्मीदवारों को समय-सीमा के भीतर आपत्तियां दर्ज कराने का भी मौका दिया गया है।

आरआरबी एनटीपीसी  सीबीटी 1 परीक्षा 2025 5 से 24 जून 2025 तक आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा 2025 5 से 24 जून 2025 तक आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से कल यानी 1 जुलाई को एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा 2025 के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की जाएगी। एनटीपीसी परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in के माध्यम से आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे।

आरआरबी एनटीपीसी प्रोविजनल आंसर की 2025 पर उम्मीदवारों को समय-सीमा के भीतर आपत्तियां दर्ज कराने का भी मौका दिया गया है। एनटीपीसी आंसर की 2025 पर आपत्तियां दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 50 रुपए का भुगतान करना होगा। एनटीपीसी उत्तर कुंजी 2025 पर 6 जुलाई तक चुनौती दर्ज करा सकेंगे।

एनटीपीसी परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में 5 जून से 24 जून 2025 तक आयोजित की गई थी। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा उत्तर कुंजी के साथ ही उम्मीदवार की रिस्पॉन्स शीट और प्रश्न पत्र ऑनलाइन जारी किया जाएगा। इस भर्ती अभियान में आरआरबी कुल 8113 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करेगा।

Also readUPPSC PCS Mains 2024: यूपी पीसीएस मेंस आज से शुरू; जानें रिपोर्टिंग टाइम, एग्जाम गाइडलाइंस, जरूरी दस्तावेज

आरआरबी एनटीपीसी 2025 आंसर की की सहायता से उम्मीदवार अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं। मार्किंग स्कीम के अनुसार, प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 1 अंक दिया जाएगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई (⅓) अंक काटा जाएगा।

एनटीपीसी परीक्षा 2025 में पंजीकृत 5.8 लाख में से केवल 2.60 लाख उम्मीदवार (44.83%) ही शामिल हुए। आरआरबी एनटीपीसी उत्तर कुंजी पर आपत्तियां दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। अधिक जानकारी के लिए आरआरबी की वेबसाइट पर जाएं।

RRB NTPC Graduate Level Answer Key 2025: कैसे डाउनलोड करें?

निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट एनटीपीसी 2025 आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर विजिट करें।
  • एनटीपीसी 2025 आंसर की लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विवरण की सहायता से उत्तर कुंजी डाउनलोड करें।
  • आंसर की जांचें, डाउनलोड करें और जरूरत होने पर आपत्तयां उठाएं।
MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications