CAT 2024: कॉमन एडमिशन टेस्ट 24 नवंबर को, चयन प्रक्रिया और पर्सेंटाइल कट-ऑफ जानें

सीएटी 2024 परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।

कैट 2024 परीक्षा 120 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
कैट 2024 परीक्षा 120 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | November 19, 2024 | 04:12 PM IST

नई दिल्ली: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) भारतीय प्रबंधन संस्थानों (IIM) और अन्य बी-स्कूलों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। इस साल, सीएटी 2024 का आयोजन 24 नवंबर को किया जाएगा। कैट 2024 चयन प्रक्रिया में तीन चरणों - 1) पात्रता मानदंड, 2) व्यक्तिगत साक्षात्कार (पीआई) के लिए शॉर्टलिस्ट और 3) अंतिम चयन को शामिल किया गया है।

CAT 2024 Selection Process: चयन प्रक्रिया

  • पात्रता मानंदड चरण-1: आईआईएम इंदौर के दो वर्षीय पीजीपी (PGP) के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को कैट 2024 विज्ञापन में उल्लिखित पात्रता मानदंड और कैट 2024 में न्यूनतम अनुभागीय प्रतिशत तथा समग्र प्रतिशत स्कोर को पूरा करना होगा।
  • व्यक्तिगत साक्षात्कार (पीआई) चरण-2: चरण 1 में उल्लिखित मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को ही व्यक्तिगत साक्षात्कार (पीआई) के लिए शॉर्टलिस्टिंग के इस चरण के लिए विचार किया जाएगा।
  • अंतिम चयन (फाइनल सिलेक्शन) चरण-3: चरण 2 में उल्लिखित आवश्यकताओं को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को ही अंतिम चयन के लिए विचार किया जाएगा।

Also readCAT 2024 Exam Guidelines: आईआईएम कैट एग्जाम 24 नवंबर को; परीक्षा के दिन इन 10 बातों का रखें ध्यान

CAT 2024 Reservations: आरक्षण

आधिकारिक सूचना के अनुसार, 27% सीटें “गैर-क्रीमी” लेयर (एनसी-ओबीसी) से संबंधित अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। अनुसूचित जाति (एससी) के लिए 15%, अनुसूचित जनजाति (एसटी) के उम्मीदवारों के लिए 7.5%, ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों के लिए 10% तक और बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के लिए 5% सीटें आरक्षित हैं।

CAT 2024 Sectional and Overall Percentile Cut-offs: कट-ऑफ

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में चरण-1 के लिए कटऑफ की जांच कर सकते हैं:

कैटेगरीक्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA)
डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR)वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन
ओवरऑल
सामान्य80808090
ईडब्ल्यूएस80808090
एनसी-ओबीसी70707080
एससी55555560
एसटी40404045
पीडब्ल्यूडी40404045

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications