Bihar Jobs News: बिहार सरकार ने 12 लाख सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य किया निर्धारित - सीएम नीतीश कुमार
सीएम ने कहा कि ‘सात निश्चय पार्ट-2’ योजना के तहत राज्य सरकार ने 10 लाख नौकरियां देने और 10 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने का लक्ष्य रखा है।
Press Trust of India | August 15, 2024 | 03:43 PM IST
नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने अब अगले साल तक युवाओं को 12 लाख सरकारी नौकरियां देने का नया लक्ष्य निर्धारित किया है। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार इस दिशा में काम कर रही है।
नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में तिरंगा फहराया और अपने संबोधन में कहा, ‘‘बिहार उच्च वृद्धि दर और विकास के साथ आगे बढ़ रहा है। यह आने वाले वर्षों में समावेशी विकास के साथ आगे बढ़ेगा।”
सीएम ने आगे कहा, “पहले हमने अपने युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन अब हमारी सरकार ने 2025 के विधानसभा चुनावों से पहले युवाओं को 12 लाख सरकारी नौकरियां देने का नया लक्ष्य तय किया है।’’
उन्होंने कहा कि, ‘‘सात निश्चय पार्ट-2 योजना के तहत राज्य सरकार ने 10 लाख नौकरियां देने और 10 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने का लक्ष्य रखा। इस योजना की शुरुआत 2020 में की गई थी। इस योजना के तहत करीब 5.16 लाख लोगों को पहले ही सरकारी नौकरी दी जा चुकी है और दो लाख और सरकारी नौकरियां देने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने 10 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने का लक्ष्य भी पार कर लिया है। उन्होंने कहा कि अगले साल तक 10 लाख और रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने (बिना किसी का नाम लिए) विपक्षी नेताओं पर उनके साथ सत्ता साझा करते हुए रोजगार उपलब्ध कराने का श्रेय लेने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, ‘‘आजकल कुछ लोग बयान देते हैं कि पहले कोई भर्ती नहीं होती थी और उन्होंने भर्ती शुरू की। लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि 10 लाख नौकरियां देने की पहल मेरी थी और हम इस पर काम कर रहे हैं।’’
राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर कुमार ने कहा कि उनकी सरकार विकास के मार्ग को प्राथमिकता देगी तथा यह भी सुनिश्चित करेगी कि राज्य के प्रत्येक हिस्से में कानून का शासन कायम रहे।
केंद्र द्वारा हाल ही में बिहार के लिए घोषित विशेष पैकेज पर कुमार ने कहा, ‘‘मैंने लगातार बिहार के लिए विशेष श्रेणी का दर्जा या विशेष पैकेज की बात की है। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने सड़क निर्माण, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन आदि क्षेत्रों में कई विकासात्मक और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए बिहार के लिए एक विशेष पैकेज की घोषणा की है। बिहार के लिए घोषित इस विशेष पैकेज के लिए हम मोदी जी के आभारी हैं।’’
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NEET 2025: एनटीए जल्द जारी करेगा नीट का एग्जाम कैलेंडर, जानें ऑफिशियल वेबसाइट और डाउनलोड लिंक
- JEE Main 2025: जेईई मेन पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज अपेक्षित अंक
- CAT 2024: एमबीए में एडमिशन के लिए कैट के अलावा क्या विकल्प हैं? जानें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CLAT Exam 2025: क्लैट में कम स्कोर के बावजूद इन भारतीय लॉ कॉलेजों में मिल सकता है दाखिला, जानें कोर्स, पात्रता
- CLAT 2025 Exam Analysis: क्लैट परीक्षा का कठिनाई स्तर 'आसान से मध्यम', छात्रों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया
- CLAT Exam 2025: भारत के टॉप एनएलयू में एडमिशन के लिए श्रेणीवार क्लैट कटऑफ जानें
- CLAT 2025: क्लैट स्कोर के आधार पर एडमिशन देने वाले टॉप सरकारी लॉ कॉलेज, जानें फीस, पात्रता मानदंड
- Sainik School Admission: क्या आपके बच्चे की उम्र सैनिक स्कूल के लिए सही है? यहां चेक करें
- CAT 2024: कैट 2024 में 70-80 पर्सेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और प्लेटमेंट जानें
- CLAT 2025: क्लैट स्कोर पर एडमिशन देने वाले टॉप प्राइवेट लॉ कॉलेज, जानें फीस, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया