GATE 2025: गेट 2025 का आधिकारिक ब्रोशर gate2025.iitr.ac.in पर जारी, पंजीकरण 24 अगस्त से होगा शुरू

गेट 2025 आधिकारिक ब्रोशर में परीक्षा तिथि, शिफ्ट का समय, परिणाम तिथि, पंजीकरण तिथि, आवेदन शुल्क, टेस्ट पेपर और स्कोरकार्ड डेट सहित अन्य विवरण का उल्लेख है।

गेट 2025 के लिए बिना विलंब शुल्क के पंजीकरण की आखिरी तिथि 26 सितंबर है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)गेट 2025 के लिए बिना विलंब शुल्क के पंजीकरण की आखिरी तिथि 26 सितंबर है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | August 15, 2024 | 01:40 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (IIT Roorkee) ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2025 (GATE 2025) का आधिकारिक ब्रोशर जारी कर दिया है। गेट 2025 में उपस्थित होने वाले इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर गेट 2025 विस्तृत कार्यक्रम की जांच कर सकते हैं।

आधिकारिक विवरणिका के अनुसार, गेट 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू होगी और बिना विलंब शुल्क के पंजीकरण की आखिरी तिथि 26 सितंबर है। विलंब शुल्क के साथ GATE 2025 पंजीकरण की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर है। गेट 2025 आवेदन फॉर्म में अतिरिक्त आवेदन शुल्क के साथ सुधार की लास्ट डेट 6 नवंबर है।

Background wave

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर GATE 2025 पंजीकरण फॉर्म भर सकेंगे। एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 900 रुपये है। जबकि, अन्य सभी उम्मीदवारों को GATE 2025 पंजीकरण शुल्क के रूप में 1,800 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यम में करना होगा।

Also readBritain Fake News: ब्रिटेन में दंगे के बाद स्कूली छात्रों को फर्जी खबरों की पहचान करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा

ऑफिशियल ब्रोशर के अनुसार, GATE 2025 एडमिट कार्ड 2 जनवरी को जारी किया जाएगा। गेट 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। परीक्षा में उपस्थित होने वाले आवेदकों को एडमिट कार्ड के साथ एक मूल पहचान पत्र भी परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा।

गेट 2025 का आयोजन 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को किया जाएगा। GATE 2025 परीक्षा प्रत्येक दिन दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक कराई जाएगी। गेट का आयोजन IIT और IISc में प्रस्तावित मास्टर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है।

गेट 2025 परिणाम 19 मार्च 2025 को घोषित किया जाएगा। गेट स्कोरकार्ड 28 मार्च से 31 मार्च तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा, प्रति टेस्ट पेपर 500 रुपये का शुल्क देकर कैंडिडेट 1 जून से 31 दिसंबर 2025 तक स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। अधिक जानकारी के कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications