BHU UG Admission 2024: बीएचयू ने यूजी प्रवेश कार्यक्रम किया जारी, 10 अगस्त तक करें पंजीकरण

बीएचयू यूजी प्रवेश 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 अगस्त से ऑनलाइन मोड में शुरू कर दी गई है।

बीएचयू यूजी 2024 प्रवेश के लिए कैंडिडेट bhucet.samarth.edu.in पर रजिस्ट्रेशन करें। (स्त्रोत-आधिकारिक 'एक्स')

Abhay Pratap Singh | August 4, 2024 | 03:43 PM IST

नई दिल्ली: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्नातक (UG) पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश कार्यक्रम जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bhucet.samarth.edu.in के माध्यम से आखिरी तिथि या उससे पहले आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

बीएचयू यूजी प्रवेश 2024 के लिए ऑनलाइन माध्यम में पंजीकरण प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू की गई है। पंजीकरण और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2024 है। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 11 अगस्त को सुबह 12:10 बजे से 12 अगस्त तक आवेदन सुधार विंडो खुली रहेगी।

सूचना में आगे कहा गया कि, अभ्यर्थियों द्वारा सभी सहेजी और सबमिट की गई प्राथमिकताएं 13 अगस्त को सुबह 10 बजे स्वतः लॉक हो जाएंगी। नए या पहले में पंजीकृत आवेदक CAP ऑनलाइन पोर्टल bhucet.samarth.edu.in के माध्यम से अपने कार्यक्रम, प्राथमिकताएं एवं स्थान का चयन कर सकते हैं।

Also read BHU PG Admission 2024: बीएचयू स्पॉट राउंड पीजी प्रवेश के लिए पंजीकरण की आखिरी तिथि आज

आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, उम्मीदवारों को अपनी कक्षा 12वीं में पढ़े गए विषयों को CUET परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले विषयों से मिलान करना होगा। कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों के लिए ही प्रवेश और आवंटन हेतु विचार किया जाएगा। सीट आवंटन पर विश्वविद्यालय का निर्णय अंतिम होगा।

बीएचयू सूचना बुलेटिन में दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को उनकी प्राथमिकताओं के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी। बीएचयू यूजी एडमिशन 2024 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

BHU UG Admission 2024: आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से बीएचयू यूजी एडमिशन 2024 रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं:

  • बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • होमपेज पर हाइलाइट किए गए लिंक टैब पर क्लिक करें।
  • न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण करें।
  • इसके बाद सभी दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें।
  • पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें और पेज को डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]