Ragging News 2024: छात्रों को जागरूक कर रैगिंग खत्म की जानी चाहिए - पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री

Press Trust of India | August 4, 2024 | 02:51 PM IST | 1 min read

पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने स्कॉटिश चर्च कॉलेज में एक कार्यक्रम के दौरान छात्रों को जागरूक करने की बात कही।

मंत्री ने कहा- रैगिंग को खत्म किया जाना चाहिए। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
मंत्री ने कहा- रैगिंग को खत्म किया जाना चाहिए। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने उच्च शिक्षण संस्थानों में रैगिंग को एक 'बीमारी' बताया है। उन्होंने कहा कि इसे सभी हितधारकों की सक्रिय भागीदारी से खत्म किया जाना चाहिए। छात्रों में एक-दूसरे (सीनियर-जूनियर) के प्रति प्रेम भावना होनी चाहिए।

बसु ने स्कॉटिश चर्च कॉलेज में शनिवार (3 अगस्त) को आयोजित एक कार्यक्रम के संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सीनियर और जूनियर छात्रों को रैगिंग के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, “कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रबंधन की जहां रैगिंग के प्रति कई बर्दाश्त नहीं करने वाले नीति है, वहीं छात्रों को भी इस बुराई के खिलाफ जागरूक किया जाना चाहिए।”

Also readUGC 2024: यूजीसी ने जिला प्रशासन और उच्च शिक्षा संस्थानों एंटी-रैगिंग समिति गठित करने का दिया निर्देश

मंत्री बसु ने कहा कि, “मैं सीनियर छात्रों से जूनियर छात्रों के प्रति प्रेम भाव दिखाने का अनुरोध करता हूं। साथ ही, मैं जूनियर छात्रों से भी सीनियर छात्रों का सम्मान करने और उनके प्रति प्रेम भाव दिखाने का आग्रह करता हूं।”

पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने सात अगस्त को राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रथम वर्ष की कक्षाएं शुरू होने से पहले यह टिप्पणी की है। बता दें कि, राज्य में उच्च शिक्षण संस्थानों में कक्षाओं का संचालन 7 अगस्त से किया जाएगा।

पिछले वर्ष 10 अगस्त को जादवपुर विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष के स्नातक छात्र की कथित तौर पर रैगिंग के बाद हुई मौत की घटना पर बसु ने कहा कि संस्थान के अधिकारियों ने कई कदम उठाए हैं और उन्हें अद्यतन (अपडेट) जानकारी दी जा रही है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications