युवती ने अपने सुसाइड नोट में सरकार से परीक्षाओं में गड़बड़ी रोकने और युवाओं के लिए रोजगार सृजित करने की अपील की।
Press Trust of India | August 4, 2024 | 01:01 PM IST
नई दिल्ली: ओल्ड राजेंद नगर (दिल्ली) में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन विद्यार्थियों की मौत के बाद दिल्ली के कोचिंग सेंटर वाले इलाके में एक छात्रा की कथित आत्महत्या का मामला सामने आया है। बताया गया कि यूपीएससी अभ्यर्थियों की रहने की स्थिति को लेकर मृतका अवसाद से जूझ रही थी।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र के अकोला की रहने वाली 26 वर्षीय युवती 21 जुलाई को ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित पीजी में फंदे से लटकी मिली थी। छात्रा का कथित सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यह मामला प्रकाश में आया।
कथित सुसाइड नोट में युवती ने अवसाद से अपने संघर्ष का जिक्र किया और सरकार से परीक्षाओं में गड़बड़ियां रोकने और युवाओं के लिए रोजगार सृजित करने की अपील की। इसके अलावा, उन्होंने छात्रों के लिए पीजी और छात्रावासों का किराया कम करने की भी मांग की।
पुलिस के अनुसार, हालांकि छात्रा के परिवार के सदस्यों ने कहा है कि वह एक व्यक्ति द्वारा उत्पीड़न के कारण अवसादग्रस्त थी। पुलिस ने कहा कि पीड़िता के एक दोस्त ने मीडिया को बताया कि उसने हाल की बातचीत में छात्रावास के बढ़ते किराए का जिक्र किया था।
पुलिस उपायुक्त (मध्य) हर्षवर्धन ने कहा कि मामले की जांच जारी है। पुलिस ने आगे कहा कि युवती पिछले चार सालों से सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी के लिए दिल्ली में रह रही थी। मृतका के दोस्त के मुताबिक, छात्रा को पांच अगस्त को अपना छात्रावास खाली करना था।
बता दें कि, हाल ही में राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्रनगर स्थित एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने के कारण यूपीएससी की तैयारी करने वाले तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी। वहीं, इस घटना से एक सप्ताह पहले एक अन्य यूपीएससी अभ्यर्थी की करंट की चपेट में आने से मौत हुई थी।