आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा हाल टिकट 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
Abhay Pratap Singh | August 4, 2024 | 12:11 PM IST
नई दिल्ली: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने ग्रामीण क्षेत्रीय बैंकों (RRB) की प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। प्रीलिम्स परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।
IBPS RRB क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि की आवश्यकता होगी।
आईबीपीएस आरआरबी सीआरपी XIII 2024 प्रीलिम्स एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, जन्म तिथि, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, स्कैन किए गए हस्ताक्षर, फोटो, चुनी गई भाषा, परीक्षा केंद्र का पता और परीक्षा दिशा-निर्देश जैसी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है।
IBPS RRB CRP XIII 2024 भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 10,313 रिक्तियां भरी जाएंगी। इसमें अधिकारी स्केल-1 (सहायक प्रबंधक), अधिकारी स्केल-2 (प्रबंधक), अधिकारी स्केल-3 (वरिष्ठ प्रबंधक) और 5,585 कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) सहित विभिन्न पद शामिल हैं।
ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए आईबीपीएस आरआरबी सीआरपी XIII 2024 प्रारंभिक परीक्षा 10, 17 और 18 अगस्त को आयोजित होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है। एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को पहचान पत्र भी परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा।
आईबीपीएस सीआरपी आरआरबी चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा को शामिल किया गया है। प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। ऑफिसर स्केल 1, 2 और 3 के लिए मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार आयोजित होगा। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट IBPS की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं: